मालदीव से बेस्ट है ये MP का मिनी गोवा, सस्ते में मिलेगा लक्षद्वीप जैसा मजा

मध्य प्रदेश के इस गांव के नजारे बिल्कुल गोवा की तरह ही खूबसूरत हैं। इसकी वजह से इस जगह को मिनी गोवा भी कहा जाता है। आइए आपको बताते हैं MP के मिनी गोवा के बारे में......

Advertisment
author-image
Dolly patil
New Update
ाीुिूीि
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

सभी की गर्मियों की छुट्टियां आ चुकी हैं। ऐसे में हर कोई अपने परिवार और दोस्तों के साथ कुछ सुकून के पल बिताना चाहता है। वहीं इस गर्मियों को  enjoy करने के लिए सब किसी ना किसी खूबसूरत जगह पर जाना चाहते है। हालांकि छुट्टियों के दिनों में ज्यादातर लोग गोवा और लक्षद्वीप जैसी जगहों पर जाना ही पसंद करते हैं। हर किसी को लगता है कि गोवा ( Goa ) और लक्षद्वीप ( Lakshadweep ) जैसी खूबसूरत जगहें पूरी दुनिया में कम ही हैं और भारत में तो ऐसी जगह मिल पाना नाम मुमकिन ही है, लेकिन मैं आपको बता दूं कि आप यहां पर गलत हो

जानें कहा है मिनी गोवा

आपको बता दे कि मिनी गोवा में बीच भी है,आईलैंड भी है और खूबसूरत सनराइज और सनसेट भी है। ये मिनी गोवा मौजूद है। भानपुरा तहसील में स्थित कंवला गांव मंदसौर में दरअसल ये एक फेमस पिकनिक स्पॉट भी है। यहां लोग इत्मीनान से छुट्टियां मनाने के साथ-साथ पिकनिक, हनीमून और कई खास पल बिताने भी आते हैं।  मध्य प्रदेश का ये हिडन टूरिस्ट स्पॉट मंदसौर से 145 किलोमीटर दूर स्थित है। चंबल नदी के किनारे बसे इस गांव को लोग प्यार से ‘मिनी गोवा’ भी कहते हैं और गर्मियों में यहां के नजारे और भी ज्यादा खूबसूरत हो जाते हैं।

जानें क्या है खास 

हम सभी जानते है कि एक खूबसूरत डेस्टिनेशन  पर सनसेट देखना हर किसी की बकेट लिस्ट में शामिल होता है।  ऐसे में कंवला गांव आपकी इन ख्वाहिशों पर न सिर्फ खरा उतरेगा...बल्कि आपको एक ऐसा यादगार मोमेंट देगा।  जहां आप खुद को इस लम्हें को कैमरा में कैद करने से रोक नहीं पाएंगे।  जानकारी के मुताबिक इस मिनी गोवा में 2 बड़ी चट्टानें मौजूद हैं, जो की नदी के बीचो-बीच आइलैंड जैसी दिखाई देती हैं।  वैसे तो यहां 12 महीने ही लोगों की भीड़ लगी रहती है। लेकिन गर्मी में यहां का दृश्य देखने लायक होता है।

पिकनिक स्पॉट

दरअसल ये जगह लोगों की नजर में 2020 में आयी थी।  फिलहाल यह कोई बड़े टूरिस्ट स्पॉट के रूप में विकसित नहीं हो पाया है। इसलिए यहां खान-पान और खरीदारी करने जैसी सुविधा उपलब्ध नहीं होने वाली है, लेकिन आप यहां कुकिंग का समान लाकर पिकनिक का लुत्फ़ उठा सकते हैं और कैंपिंग भी कर सकते हैं।

जानें पहुंचे मिनी गोवा ?

मिनी स्पोट कंवला जाने के लिए नजदीकी रेलवे स्टेशन मंदसौर में ही है. अपको मंदसौर से बस या टैक्सी मिल जाएंगी  जिसके जरिए आप मिनी गोवा पहुंच सकते हैं।

thesootr links

सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

Lakshadweep मध्य प्रदेश गोवा कंवला गांव मंदसौर कंवला गांव Goa लक्षद्वीप