राऊ विधायक मधु वर्मा की हालत में सुधार है। मंगलवार 24 सितंबर को हार्ट अटैक के बाद उन्हें गंभीर हालत में जुपिटर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सीपीआर देकर मधु वर्मा की जान बचाई गई थी और लाइफ सपोर्ट सिस्टम, ड्रग्स और वेंटीलेटर लगाया गया था। बुधवार सुबह डॉक्टर ने उनका चेकअप किया है। डॉक्टरों का कहना है कि उनकी हालत में तेजी से सुधार है। हालांकि अभी भी वेंटीलेटर लगा हुआ है। वहीं बीजेपी और कांग्रेस नेता उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंतित है । वह अस्पताल में उन्हें मिलने वाले लगातार नेता व अधिकारी आ रहे हैं।
मधु वर्मा की हालत में सुधार
सुबह डॉक्टर ने चेकअप किया इसके बाद उनकी हालत में सुधार पाया। उनका बीपी नार्मल पर आ गया है, इसके चलते वेंटीलेटर के सिवा अन्य बीपी नार्मल करने के लिए लगी ड्रग्स, लाइफ सेविंग ड्रग्स को अब बंद किया गया है। लाइफ सपोर्ट सिस्टम भी हट गए हैं, लेकिन फिर भी अभी वेंटीलेटर पर ही उन्हें रखा गया है। डॉक्टर हालत पर नजर बनाए हुए हैं, इसके बाद ही आगे की प्लान किया जाएगा।
ये खबर भी पढ़िए...राऊ विधायक मधु वर्मा को सीवियर हार्ट अटैक, वेंटीलेटर पर, सीपीआर देकर बचाई गई जान
आगे क्या प्लान
बताया जा रहा है कि हालत में सुधार के बाद उनका एंजियो किया जाएगा, ताकि हार्ट की स्थिति पता चलेगी कि कितना ब्लाकेज है। इसके बाद ही आगे एंजियोप्लास्टी करने, बायपास करने जैसे फैसले होंगे। अभी डॉक्टर उनकी हालत में सुधार होकर पूरी तरह स्टेबल होने पर नजर रख रहे हैं।
जल्द अस्पताल लाने से बच सकी जान
मंगलवार सुबह मधु अपने निवास पर लोगों से मुलाकात कर रहे थे, तभी वह बेहोश होकर गिर गए। इसके बाद गार्ड ने सीपीआर दी, परिजन तत्काल अस्पताल लेकर आ गए। यहां डॉक्टरों ने बीपी सामान्य करने के लिए लाइफ सेविंग ड्रग्स, लाइफ सपोर्ट सिस्टम लगाया और वेंटीलेटर पर किया।
पटवारी को हराकर बने विधायक
मधु वर्मा आईडीए चेयरमैन के रूप में अपनी कार्यशैली से काफी पहचाने गए। फिर साल 2018 के विधानसभा चुनाव में वह जीतू पटवारी से हार गए, लेकिन साल 2023 के चुनाव में उन्होंने जीतू पटवारी को 35 हजार वोट से पटखनी दी और विधायक बने।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक