पत्नी की हत्या कर रिटायर्ड फौजी ने की आत्महत्या, बेटों पर तानी बंदूक

मध्य प्रदेश के मुरैना से सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां एक रिटायर्ड फौजी ने लाइसेंसी रिवॉल्वर से पत्नी को गोली मारी और फिर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली, दोनों बच्चों ने भागकर अपनी जान बचाई।

author-image
Vikram Jain
New Update
MP Morena retired soldier commits suicide by killing his wife
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश के मुरैना में एक रिटायर्ड फौजी ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से पत्नी को गोलियों से भून डाला। इसके बाद उसने पिस्टल से निशाना लगाकर बेटों को मारने की कोशिश की, लेकिन बच्चे मौका पाते ही भाग निकले, इसके बाद फौजी ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। यह सनसनीखेज वारदात मुरैना के विक्रम नगर में हुई। मामले में पुलिस और एफएसएल की टीम ने जांच शुरू कर दी है।

जानें पूरा सनसनीखेज मामला

दरअसल, मुरैना के सिविल लाइन इलाके के विक्रम नगर में रिटायर्ड फौजी देवेंद्र सिंह पिता बलबीर सिंह गुर्जर (45) पत्नी माधुरी (43) और बेटे सौरभ और गौरव के साथ रहते थे। मंगलवार की अल सुबह 4 बजे घर में पत्नी से किसी बात पर विवाद के बाद देवेंद्र सिंह ने पत्नी के मारपीट कर दी। इसके बाद गुस्साए रिटायर्ड फौजी ने लाइसेंसी रिवॉल्वर से पत्नी पर फायर कर दिया। गोली लगने के बाद माधुरी बहुत देर तक तड़पते रही।

बेटे पर तानी बंदूक, फिर की खुद को मारी गोली

गोली चलने की आवाज से बेटों की घबराकर उठे और नजारा देखकर हैरान रह गए। दोनों बेटों ने अपनी मां को जगाने की बहुत कोशिश की, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला, इसी पिता ने बेटों के सामने रिवाल्वर तान दी, पिता का खौफनाक कदम देखकर दोनों बच्चे डर गए और पिता को धक्का देकर भाग निकले। तभी फिर फायर की जोर से आवाज आई। रिटायर्ड फौजी देवेंद्र ने खुद को गोली मार ली थी। इसके बाद बच्चों ने पड़ोसियों को बुलाया, जब पड़ोस के लोग घर में पहुंचे तो नाराज देखकर सभी के दिल दहल गया। रिटायर्ड फौजी का शव फर्श पर खून से लथपथ पड़ा था और बेड पर महिला लहूलुहान पड़ी हुई थी।

घटना के कारणों का खुलासा नहीं

वारदात की सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची। गंभीर घायल महिला को अस्पताल भेजा। घायल पत्नी को गंभीर हालत में ग्वालियर के अस्पताल भेजा गया जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामले में जांच के लिए फॉरेंसिंक टीम को भी बुलाया। पुलिस ने मौके से वारदात में इस्तेमाल हुआ रिवाल्वर बरामद किया है। फिलहाल पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है। मामले में थाना प्रभारी दर्शन लाल शुक्ला का कहना है कि घटना के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है, फिलहाल जांच चल रही है। मामले में बेटों से पूछताछ जारी है।

नींद की गोलियों लेते थे पिता

इस घटना को लेकर परिजन भी हैरान हैं, उनका कहना है कि देवेंद्र सिंह गुर्जर ने सनक में आकर नौकरी वीआरएस लिया था, बेटे सौरभ के मुताबिक पिता देवेंद्र सिंह भारतीय सेना से रिटायरमेंट लेने के बाद धौलपुर के वेयर हाउस पर सुरक्षा गार्ड की नौकरी कर रहे थे। बच्चों ने यह भी बताया कि पिता नींद की गोलियों लेते थे। फिलहाल पुलिस मामले में जांच कर रही है। वहीं वारदात के बाद विक्रम नगर में हड़कंप मचा हुआ है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

मध्य प्रदेश MP News रिटायर्ड फौजी रिटायर्ड फौजी ने की आत्महत्या Retired Soldier गोली मारकर हत्या मुरैना क्राइम न्यूज morena crime news पत्नी की हत्या एमपी न्यूज