नांदेड़ से चलेगी स्पेशल ट्रेन, MP और UP के यात्रियों को होगा फायदा

फेस्टिवल सीजन में भारतीय रेलवे ने देशभर में 7 हजार से ज्यादा स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं। इसमें से कई ट्रेन मध्य प्रदेश के भोपाल, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना से होकर चलाई जा रही है। रेलवे ने अब एक और स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है।

Advertisment
author-image
Vikram Jain
New Update
MP Nanded Panipat Special Train at Itarsi Junction Stoppage

BHOPAL. दीपावली और छठ पूजा का त्योहार होने के बाद ट्रेनों और स्टेशनों में फिर यात्रियों की भीड़ बढ़ने लगी है। फेस्टिवल सीजन में चलाई गई स्पेशल ट्रेनों से यात्री सुविधा से यात्रा कर अपने गंतव्य पर आसानी से पहुंच रहे हैं। रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत को को ध्यान में रखते हुए स्पेशल ट्रेनें चलाई है। बता दें कि इस फेस्टिवल सीजन में भारतीय रेलवे ने देशभर में 7 हजार से ज्यादा स्पेशल ट्रेनें चलाई है।

नांदेड़-पानीपत स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला

रेलवे ने अतिरिक्त यात्री भीड़ को क्लीयर करने के उद्देश्य बड़ी संख्या में स्पेशल ट्रेनें चलाई है। रेल प्रशासन ने फेस्टिवल सीजन में यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए 07437/07438 नांदेड-पानीपत-नांदेड स्पेशल ट्रेन को 4 ट्रिप चलाने का फैसला लिया है। यह स्पेशल ट्रेन भोपाल मंडल के इटारसी स्टेशन से होकर गुजरेंगी। जानें स्पेशल ट्रेन का टाइम टेबल

स्पेशल ट्रेन का रूट और टाइमिंग

  • गाड़ी संख्या 07437 नांदेड-पानीपत फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 14 नवंबर और 19 नवंबर 2024 को नांदेड स्टेशन से 05.40 बजे प्रस्थान करेगी। यह स्पेशल ट्रेन दूसरे दिन 01.30 बजे इटारसी पहुंचेगी। यह गाड़ी मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए 13.40 बजे पानीपत स्टेशन पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 07438 पानीपत-नांदेड फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 15 नवंबर एवं 20 नवंबर 2024 को पानीपत स्टेशन से 15.35 बजे प्रस्थान करेगी। यह स्पेशल ट्रेन दूसरे दिन 10.15 बजे इटारसी पहुंचेगी। यह गाड़ी मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए तीसरे दिन तीन बजे नांदेड पहुंचेगी।

ट्रेन की कोच पोजीशन: इस फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन में 2 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 20 शयनयान श्रेणी और 2 एसएलआर समेत 24 कोच रहेंगे।

स्पेशल ट्रेन का स्टॉपेज: यह स्पेशल ट्रेन भोड़वाल माजरी, नई दिल्ली, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी जंक्शन, इटारसी जंक्शन, खंडवा जंक्शन, भुसावल जंक्शन, मनमाड़ जंक्शन, औरंगाबाद, जलना, परतूर, सेलू, परभणी जंक्शन, पूर्णा जंक्शन स्टेशनों पर रुकेगी।

महामना एक्सप्रेस में लगे 2 स्लीपर कोच

रेल प्रशासन लगातार यात्री सुविधाओं में विस्तार कर रहा है। यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेनों अतिरिक्त कोच स्थाई/अस्थाई रूप से लगाए जाते रहे हैं। अब रेल प्रशासन ने एकता नगर (केवड़िया)-रीवा-एकता नगर (केवड़िया) वीकली महामना एक्सप्रेस में शयनयान श्रेणी (sleeper class) के 2 कोच अस्थाई रूप से दोनों दिशाओं में दिसंबर 2024 तक लगाने का फैसला लिया है।

  • गाड़ी संख्या 20905 एकता नगर (केवड़िया)- रीवा महामना एक्सप्रेस में 15 नवंबर से 27 दिसंबर 2024 तक और गाड़ी संख्या 20906 रीवा-एकता नगर (केवड़िया) महामना एक्सप्रेस में 16 नवंबर से 28 दिसंबर 2024 तक दो स्लीपर कोच अस्थाई रूप से लगाए जाएंगे।
  • महामना एक्सप्रेस में अस्थाई कोच जुड़ जाने से इस ट्रेन में 1 वातानुकूलित प्रथम श्रेणी, 2 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 6 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 8 शयनयान श्रेणी, 2 सामान्य श्रेणी, 1 रसोईयान और 1 जनरेटर कार, 1 एसएलआरडी सहित टोटल 22 कोच होंगे।

रेलवे ने यात्रियों से किया अनुरोध

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक भोपाल सौरभ कटारिया ने बताया कि यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान रखते हुए फेस्टिवल सीजन में स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। यात्रियों से अनुरोध है कि इस स्पेशल ट्रेन की उचित स्थिति की जानकारी स्टेशन, एनटीईएस, 139 और ऑनलाइन प्राप्त कर यात्रा करें।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

MP News एमपी न्यूज Bhopal Railway News भोपाल रेलवे न्यूज स्पेशल ट्रेन इटारसी जंक्शन पश्चिम मध्य रेल भोपाल मंडल फेस्टिवल सीजन स्पेशल ट्रेन