BHOPAL. मध्य प्रदेश में इन दिनों खाद को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। डीएपी खाद की किल्लत से अन्नदाता परेशान हैं। रबी की फसलों का बुवाई के समय किसान भूखे-प्यासे रहकर खाद के लिए दिन-रात लाइनों में लगने को मजबूर हैं। कड़ी मशक्कत के बाद भी किसानों को डीएपी खाद नहीं मिल रही है। खाद के लिए मारामारी के बीच किसान पुलिस के डंडे खाने को मजबूर हैं। ऐसा ही कुछ नर्मदापुरम में देखने को मिला। जहां खाद के लिए लाइन में खड़े किसानों पर पुलिस ने डंडे बरसा दिए। अब खाद की कमी और किसानों की समस्या को प्रदेश में सियासत भी तेज हो गई है। कांग्रेस ने बीजेपी सरकार को किसान विरोधी बताते हुए सरकार पर जमकर हमला बोला।
जानें पूरा मामला
पूरा मामला नर्मदापुरम के इटारसी का है। यहां बड़ी संख्या में किसान लाइन में लगकर डीएपी लेने अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। ये किसान रात से भूखे-प्यासे रहकर लाइन में लगे थे। लाइन में धक्कामुक्की होने और लाइन तोड़कर आगे आने की कोशिश कर रहे किसानों पर पुलिस के जवानों ने लाठी बरसा दी। पुलिस को भीड़ को नियंत्रित करने के लिए हौज पाइप चलाने पड़े।
बताया जा रहा है किसानों में विवाद होने की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम खाद वितरण केंद्र पहुंची थी। इस दौरान थाना प्रभारी गौरव सिंह बुंदेला ने किसानों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल को केंद्र पर तैनात किया था।
कांग्रेस ने बीजेपी सरकार पर बोला हमला
खाद के लिए परेशान किसानों पर लाठी चार्ज के मामले में कांग्रेस प्रदेश की बीजेपी सरकार पर हमला हो गई है। मध्य प्रदेश कांग्रेस एक्स पर इटारसी में किसानों पर लाठी चलाने का वीडियो शेयर किया है। कांग्रेस ने कहा कि मध्य प्रदेश की बीजेपी सरकार किसान विरोधी है। जिसके पास किसानों के लिए है लाठिया और गोलियां !... एक तो खाद की मारामारी, ऊपर से लाइन में लगे किसानों पर पुलिसिया लाठीचार्ज। विपक्ष ने आगे कहा कि हर मोर्चे पर विफल इस सरकार को जाने कब होश आएगा?
साथ ही कांग्रेस ने कहा कि किसानों को खाद चाहिए, लेकिन बीजेपी की सरकार उन्हें लाठियों से पिटवा रही है। किसान रात-रात भर लाइन में लगने को मजबूर हैं।
यह मध्यप्रदेश है और यहां है किसान विरोधी भाजपा सरकार, जिसके पास किसानों के लिए है लाठिया और गोलियां !!
— MP Congress (@INCMP) October 10, 2024
एक तो खाद की मारामारी, ऊपर से लाइन में लगकर खाद ले रहे किसानों पर इटारसी में पुलिसिया लाठीचार्ज।
• हर मोर्चे पर विफल इस सरकार को जाने कब होश आएगा ? pic.twitter.com/nt1frTts8j
देशभर में डीएपी खाद की कमी
इस मामले में इटारसी एसडीएम टी. प्रतीक राव का कहना है कि देशभर में डीएपी खाद की कमी है। इसको लेकर किसान संघ की बैठक में स्पष्ट किया गया था। खाद दिए जाने के लिए किसानों को टोकन बांटे जा रहे हैं। किसानों को कृषि उपज मंडी से गुरुवार को 50-60 टन डीएपी खाद वितरित की गई।
खाद के लिए परेशान हैं किसान
मामले में किसानों का आरोप है कि हर बार खाद को लेकर मारामारी होती है इसके बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। किसानों ने बताया कि डीएपी के साथ अन्य खाद दी जा रही है। खाद के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। किसान रात से ही गोदामों के बाहर लाइन लगाकर खड़े रहते हैं।
कई किसानों को नहीं मिल रहे टोकन
किसानों का आरोप है कि घंटों लाइन में खड़े रहने के बाद भी कई किसानों को टोकन नहीं मिल पा रहा है। बगैर टोकन के खाद नहीं मिल सकती। किसानों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। स्थिति यह है कि कई किसान अपने परिवार के लोगों को भी बारी-बारी लाइन में बिठाते हैं, ताकि नंबर लगे और उन्हें टोकन मिल सके।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक