New Update
/sootr/media/media_files/2024/12/12/Cymiuedjlpm1x8yzwDTZ.jpg)
00:00
/ 00:00
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर के चावरा विद्यापीठ स्कूल (Chavara Vidyapeeth School) में राधे-राधे बोलने पर एक स्टूडेंट से मारपीट किए जाने का गंभीर मामला सामने आया है। मामले में अब शिकायत डीईओ, एसपी और कलेक्टर तक पहुंच गई है। छात्र के पेरेंट्स का आरोप है कि स्कूल में धार्मिक संबोधन को लेकर टीचर हबीब शाह खान ने सातवीं में पढ़ने वाली बेटे को थप्पड़ मारते हुए अपमानित किया। अब इस मामले में नाराज पेरेंट्स ने जिला प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है।
यह गंभीर मामला चावरा विद्यापीठ स्कूल नरसिंहपुर से 10 दिसंबर को सामने आया। यहां सुबह परीक्षा को लेकर जब स्कूल बस बच्चों के लेकर कैंपस में पहुंची तो स्कूल के टीचर हबीब शाह खान ने सभी बच्चों को जल्दी-जल्दी बस से उतरने का निर्देश दिया। इस दौरान 7वीं के स्टूडेंट ने जवाब में उन्हें राधे-राधे कहकर संबोधित किया, टीचर पर आरोप है लगे है कि राधे-राधे कहने पर गुस्साए टीचर ने स्टूडेंट को थप्पड़ मारते हुए कहा कि निकालूं क्या तेरा राधे-राधे... एग्जाम होने के बाद 7वीं के स्टूडेंट ने घर लौटकर पूरी घटना अपने पेरेंट्स को बताई।
मामले में गंभीरता जताते हुए स्टूडेंट के पेरेंट्स ने अगले दिन स्कूल पहुंचे और घटना बताते हुए मामले में शिकायत कर दी। उन्होंने टीचर हबीब शाह खान के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। हालांकि, शिकायत को लेकर स्कूल प्रबंधन गंभीरता नहीं दिखाई साथ ही मामले में पेरेंट्स को कोई संतोषजनक जवाब दिया। न ही टीचर के खिलाफ कार्रवाई की गई।
अब स्कूल के इस रवैये को लेकर पेरेंट्स ने नाराजगी जताते हुए से जिला शिक्षा अधिकारी, एसपी और कलेक्टर से लिखित शिकायत करते हुए मामले में न्याय की गुहार लगाई है। पेरेंट्स ने टीचर और स्कूल प्रबंधन पर हिंदू धर्म के अपमान, छात्र से मारपीट, अभद्रता और मानसिक प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं। साथ ही मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है। छात्र के पिता जय सिंह वर्मा का आरोप है कि बेटे को स्कूल में राधे-राधे कहने पर पीटा गया है। मामले में स्कूल प्रबंधन से शिकायत गई लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। अब मामले में कलेक्टर, एसपी और पुलिस से शिकायत है।
वहीं मामले में स्कूल के प्रिंसिपल बाबू जॉन का कहना है कि मामला संज्ञान में आते ही अभिभावक और टीचर को बुलाया गया और समझाया, दोनों के बीच समझौता हो गया है। वहीं मामले में समझौता होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करने से इनकार कर दिया है।
मामले में पुलिस अधीक्षक मृगाखी डेका ने बताया कि यह केस संगीन अपराध नहीं है। स्कूल प्रबंधन और अभिभावक के बीच समझौता हो गया है। इस मामले में स्कूल के प्रिंसिपल ने तत्परता दिखाई है। बैठकर मामले को शॉर्टआउट कर लिया गया है।