/sootr/media/media_files/2025/04/17/iRGsBm6SGA8KjD3CSlrb.jpg)
/sootr/media/media_files/2025/04/17/7TtwDMiyASRnp4DN3Fwa.jpeg)
86वें स्थापना दिवस
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह नीमच (MP News) के सीआरपीएफ परिसर में आयोजित 86वें स्थापना दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए और भव्य परेड की सलामी ली।
/sootr/media/media_files/2025/04/17/jY22tEA7S245w7WfsgeI.jpeg)
वीर बलिदानियों को श्रद्धांजलि
गृह मंत्री ने शहीद स्थल पर जाकर CRPF के वीर बलिदानियों को श्रद्धांजलि दी और शहीदों के परिवारों तथा परेड कमांडरों से मुलाकात कर उन्हें सम्मानित किया।
/sootr/media/media_files/2025/04/17/95cIXgtQQiuJxBuBx8v3.jpeg)
CM मोहन यादव हुए शामिल
मुख्यमंत्री Dr. Mohan Yadav भी समारोह में विशेष रूप से उपस्थित रहे, जहां सीआरपीएफ की आठ टुकड़ियों ने अनुशासित और गर्वपूर्ण परेड प्रस्तुत की।
/sootr/media/media_files/2025/04/17/4iGZYumhGPiqkFTXnFKe.jpeg)
सीआरपीएफ जवानों को मिले पदक
गृह मंत्री अमित शाह ने वीरता पदक पाने वाले बहादुर सीआरपीएफ जवानों को पदक प्रदान कर उनके साहस, समर्पण और देश सेवा के जज़्बे को सलाम किया।
/sootr/media/media_files/2025/04/17/A9bOkcQPfCvrXNiIfTMa.jpeg)
परेड का निरीक्षण किया
परेड का निरीक्षण करते हुए अमित शाह (Amit Shah praised CRPF) खुली जीप में सवार होकर मंच पर पहुंचे और देश की सुरक्षा में लगे जवानों का उत्साहवर्धन किया।
/sootr/media/media_files/2025/04/17/MTgsRgCb3NOkV8eOWRbP.jpeg)
अमित शाह ने कहा
शाह ने कहा, “जब मुझे पता चलता है कि सीआरपीएफ तैनात है, तो मैं निश्चिंत रहता हूं, क्योंकि सीआरपीएफ है तो विजय सुनिश्चित है।”