सीएम मोहन के नीमच आने से पहले BJP विधायकों में जमकर तू-तू, मैं-मैं

मध्य प्रदेश के नीमच में सीएम मोहन यादव के आगमन से पहले बीजेपी विधायकों के बीच कहासुनी हो गई। हेलीपैड पर जावद विधायक ओमप्रकाश सकलेचा और नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार के बीच तकरार हो गई। जानें पूरा मामला

author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
MP Neemuch helipad Clash between BJP MLAs
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

कमलेश सारडा@  Neemuch

मध्य प्रदेश के नीमच में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के आगमन से पहले बीजेपी के दो विधायकों के बीच जमकर तू-तू, मैं-मैं हो गई। जावद विधायक ओमप्रकाश सकलेचा और नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार हेलीपैड पर ही आपस में लड़ पड़े। बताया जा रहा है कि दोनों विधायकों में नेताओं और कार्यकर्ताओं के प्रवेश को लेकर तकरार हुई। नेताओं में हुई बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामला इतना गरमाया कि इसकी शिकायत आलाकमान तक पहुंच गई है। 

एंट्री पास की बात को लेकर विवाद

दरअसल, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मेडिकल कॉलेज के उद्घाटन कार्यक्रम के लिए नीमच पहुंचने वाले थे, इससे पहले हेलीपैड पर जावद से बीजेपी विधायक ओमप्रकाश सकलेचा और नीमच से बीजेपी विधायक दिलीप सिंह परिहार मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए पहुंचे थे। इस दौरान दोनों विधायकों में कार्यकर्ताओं और नेताओं के एंट्री पास की बात को लेकर विवाद हो गया। दोनों में हैलीपेड पर कार्यकर्ताओं के नामों को लेकर तकरार देखने को मिली।

mp quiz 68 ka mp

क्विज के लिए इस लिंक पर क्लिक करें...

दोनों विधायकों में जमकर तू-तू, मैं-मैं

बताया जा रहा है हेलीपैड पर पुलिस ने नीमच के कुछ पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को अंदर जाने से रोका गया तो बात बढ़ गई। पुलिस के पास जो पहले से कार्यकर्ताओं की लिस्ट थी उन्हें प्रवेश दिया जा रहा था, रात दिन दौड़ने वाले पदाधिकारी और कार्यकर्ता जब वंचित रह गए तो बात सामने आई कि किस के समर्थकों के ज्यादा और किस के कम नाम दिए। जब कार्यकर्ताओं ने विधायक दिलीपसिंह परिहार से शिकायत की तो उनका गुस्सा उबल पड़ा। उनके निशाने पर आए वहीं मौजूद पूर्व मंत्री और जावद विधायक ओमप्रकाश सकलेचा। इस मुद्दे को लेकर विधायक परिहार और सकलेचा के बीच जमकर बहस हुई। दोनों विधायकों के बीच हुई जमकर तू-तू, मैं-मैं का वीडियो भी सामने आया है।

प्लीज... मेरे से बात मत करना

विधायक परिहार ने विधायक सकलेचा से कहा कि जावद तक ठीक है यहां इंटरफेयर क्यों ? बात इतनी बढ़ी कि सकलेचा तल्ख आवाज में बोले प्लीज... मेरे से बात मत करना। जवाब में नीमच विधायक परिहार ने भी कहा आप भी मुझसे बात मत करना!...  अब इस घटनाक्रम का वीडियो भी अब जमकर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि इस मामले की शिकायत मुख्यमंत्री यादव और संगठन तक भी पहुंचाई गई है। मामले को लोग भी जमकर चर्चा कर रहे हैं।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

मध्य प्रदेश MP News विधायक ओमप्रकाश सकलेचा Neemuch medical college एमपी नीमच न्यूज Neemuch News मंदसौर न्यूज एमपी न्यूज सीएम मोहन यादव नीमच न्यूज नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार Mandsaur News