नीमच कलेक्टर का बड़ा एक्शन, अवैध कॉलोनाइजर और पटवारी पर FIR दर्ज

नीमच में शासकीय जमीन की हेराफेरी मामले में पटवारी और अवैध कॉलोनाइजर पर धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई कलेक्टर के निर्देश पर हुई है। साथ ही पटवारी को सस्पेंड किया गया है। जानें पूरा मामला

Advertisment
author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
MP Neemuch Patwari and illegal colonizer against registered Fraud case
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

कमलेश सारड़ा@ Neemuch

मध्य प्रदेश के नीमच में शासकीय जमीन में हेराफेरी के मामले में कलेक्टर ने पटवारी और अवैध कॉलोनाइजर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। कलेक्टर के निर्देश पर सिंगोली थाने में पटवारी और अवैध कॉलोनाइजर के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया। साथ ही मामले की गंभीरता को देखते हुए पटवारी को कलेक्टर के आदेश पर निलंबित किया गया है।

जानें पूरा मामला

दरअसल, नीमच में टीएल बैठक में कलेक्टर हिमांशु चंद्रा (Collector Himanshu Chandra) को शिकायत मिली थी सिंगोली के सर्वे नंबर 70 में पटवारी सुरेंद्र सिंह चुंडावत द्वारा नवीन खाता सृजित कर अवैध कॉलोनाइजर दीपक पारुण्डिया को लाभ पहुंचाकर शासकीय जमीन में हेराफेरी कर नया खाता सृजित किया गया था। मामले में गंभीरता जताते हुए कलेक्टर ने तहसीलदार को सिंगोली में पदस्थ रहे पटवारी और अवैध कॉलोनाइजर के खिलाफ एफआईआर के निर्देश दिए थे।

कलेक्टर के निर्देश पर केस दर्ज

मामले में जांच के बाद कलेक्टर के निर्देश पर तहसीलदार राजेश सोनी के प्रतिवेदन पर राजस्व निरीक्षक बालकिशन धाकड़ ने सिंगोली पुलिस थाने में पटवारी सुरेंद्र सिंह चुंडावत और अवैध कॉलोनाइजर दीपक पारुडिया के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी, षड्यंत्र, दस्तावेजों में छेड़छाड़ और शासकीय भूमि के दुरुपयोग समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है।

पटवारी को किया निलंबित

कलेक्टर के आदेश पर अनुविभागीय अधिकारी मनासा ने पटवारी को निलंबित कर दिया है। कलेक्टर हिमांशु चंद्रा द्वारा क्षेत्र में पहली बार अवैध कॉलोनाइजर के खिलाफ कार्रवाई की गई है। अवैध कॉलोनाइजर दीपक पारुण्डिया द्वारा शासकीय भूमि की रजिस्ट्री भी शून्य कराए जाने की कार्रवाई की जाएगी।

Thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

MP News एमपी न्यूज मध्य प्रदेश Neemuch News नीमच न्यूज निलंबित पटवारी पर केस दर्ज अवैध कॉलोनाइजर पर कार्रवाई नीमच कलेक्टर हिमांशु चंद्रा Collector Himanshu Chandra