कमलेश सारड़ा@ NEEMUCH
मध्य प्रदेश के नीमच में दो दिन में दो मंदिरों की मूर्ति तोड़ने का मामला सामने आया है। यहां नीमच सिटी थाना क्षेत्र के बरुखेड़ा में असामाजिक तत्वों ने 13वीं शताब्दी की शिवलिंग को तोड़ दिया। जिसकी जांच भी पूरी नहीं हुई और दूसरी घटना चौथा मिल चौराहे के हनुमान मंदिर में देखने को मिली जहां हनुमानजी की मूर्ति को खंडित कर दिया। इन घटनाओं के बाद लोगों का आक्रोश बढ़ गया है।
पुलिस ने आरोपी को पकड़ा
मामले में नीमच पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी करण मालवीय को गिरफ्तार किया है। आरोपी दिमागी रूप से कमजोर बताया जा रहा है। घटना को लेकर नीमच एसपी अंकित जायसवाल ( SP Ankit Jaiswal ) ने लोगों से अपील करते हुए कहा सोशल मीडिया पर टूटी हुई मूर्तियों के फोटो और वीडियो ना डाले।
जानें पूरा मामला
बता दें कि नीमच से 2 किलोमीटर दूर बरुखेड़ा गांव के प्राचीन शिवलिंग को नुकसान पहुंचाने का मामला सामने आया था। गुरुवार को यहां असामाजिक तत्वों ने 13वीं शताब्दी के शिवलिंग को तोड़ दिया था। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुरातत्व विभाग के चौकीदार को दी। इसके बाद मामले में चौकीदार ने पुलिस को जानकारी दी।
प्रशासन ने उठाया ये कदम
मामले की पुलिस प्रशासन ने गंभीरता दिखाते हुए तहसीलदार से बात की और तुरंत पुराने शिवलिंग जैसा दिखने वाला नया शिवलिंग मंगवाया, इसके बाद नए शिवलिंग को स्थापित कर दिया गया। मामले में नीमच एसपी ने किसी प्रकार की अप्रिय घटना ना हो इस को लेकर अपील जारी कर दी है।
हनुमानजी की मूर्ति को किया खंडित
बरुखेड़ा में शिवलिंग तोड़ने का मामले की जांच चल ही रही थी कि शुक्रवार को फिर ऐसी घटना सामने आई। यहां चौथा मिल चौराहे के हनुमान मंदिर में हनुमानजी की मूर्ति को खंडित कर दिया। गया। हालांकि समय रहते गांव वालों ने आरोपी को पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले में जांच कर रही है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक