मध्य प्रदेश में पुलिस की कड़ी कार्रवाई के बाद भी साइबर ठग सक्रिय बने हुए, ये ठग नई- नई ठगों अपनाकर लोगों को झांसा देकर उनसे रुपए ऐंठने में लगे रहते हैं। ताजा मामला नीमच जिले से आया है। जहां सरकारी स्कूलों के 6 से ज्यादा प्राइमरी शिक्षकों को शातिर ठगों ने फर्जी कॉल करके निलंबित करने की धमकी दी। कॉलर ने इन टीचर्स को स्कूल में अनुपस्थिति समेत अलग-अलग मामलों का डर दिखाकर उन्हें सस्पेंड करने की धमकी दी और रुपयों की डिमांड की। मामले में टीचर्स की शिकायत के शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है।
जानें पूरा मामला
फोन पर निलंबन की धमकी देने और रूपए मांगने की शिकायत लेकर सभी शिक्षक एक के बाद एक बीआरसी कार्यालय पहुंचे। टीचर्स की शिकायत सुनकर विभाग में हड़कंप मच गया। टीचर्स ने बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें फोन करके कहा की आपने स्कूल में घोटाला किया है। अगर इस घोटाले को उजागर नहीं करना है को बताए गए मोबाइल नंबर या खाते में रुपए भेजे दो। ठग ने धमकाते हुए किसी से 10 हजार तो किसी से 15 हजार रुपए ट्रांसफर करने की बात कही। इस तरह की धमकी सुनकर कुछ टीचर तो घबरा गए और रुपए देने के लिए तैयार भी दो गए। लेकिन समय रहते अधिकारियों ने उन्हें सावधान कर दिया।
पुलिस से शिकायत की तैयारी में टीचर्स
अब इस हैरान करने वाले मामले में प्राइमरी शिक्षकों ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों लिखित शिकायत की है। अधिकारियों और शिक्षकों का कहना है कि मामले में पुलिस से शिकायत की जाएगी। फिलहाल विभाग के अधिकारियों ने अधिकृत व्हाट्सएप ग्रुप में इस फर्जी कॉल की सूचना डालते हुए सभी टीचर्स और अन्य कर्मचारियों को सतर्क कर दिया है।
इन शिक्षकों को मिली धमकी
- शिकायत में रावतखेड़ा प्रायमरी स्कूल की टीचर मंगला राठौर ने बताया कि उन्हें कॉल करके कहा गया कि आप समय से स्कूल में उपस्थित नहीं होते हो। इसको लेकर लंबे समय से शिकायत मिल रही है। इसलिए आपको निलंबित किया जा रहा है। अगर इस कार्रवाई से बचना है तो बताए गए नंबर पर ऑनलाइन पेंमेंट भेज दो।
- इसी तरह गांवदारु खेड़ा के स्कूल की टीचर सुनीता व्यास को भी धमकी दी गई। उन्हें फोन करके कहा गया कि आपने स्कूल निर्माण कार्य में गड़बड़ी की है। इसलिए आपको संस्पेड करेंगे। बचना तो खाते में 15 हजार रुपए ट्रांसफर कर दो।
- शिक्षक अनिता बैरागी और अनिता चौहान को फोन लगाकर अज्ञात व्यक्ति ने धमकाते हुए स्कूल समय पर नहीं पहुंचते, इसलिए आपके खिलाफ कार्रवाई होगी। कार्रवाई से बचना है तो जैसा बता रहे हैं। वैसा ही करों। इसी तरह शिक्षक सईद खान और मुकेश कनेरिया को भी धमकी देकर रुपयों की डिमांड की गई।
शिक्षा विभाग ने सभी शिक्षकों को किया अलर्ट
मामले में बीआरसी योगेश भंडारा का कहना है कि नीमच में एक गिरोह सक्रिय है, जो शिक्षकों को फर्जी कॉल करके सस्पेंड करने की धमकी दे रहा है। धमकी देकर रुपयों की मांग की जा रही है। 6 से ज्यादा शिक्षकों से 10 से 15 हजार रुपए की डिमांड की गई। शिक्षकों को कार्रवाई का डर दिखाया गया है। मामला सामने आने के बाद विभाग ने टीचर्स को अलर्ट किया है।व्हाट्सएप ग्रुप में मैसेज भेजकर सभी को आगाह किया है। कहा गया है कि इस तरह के फर्जी कॉल आने पर घबराएं नहीं, किसी को भी रुपए ना दें और मामले को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा करें।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक