/sootr/media/media_files/qiD5oQDZQmC1Q0q8VGkT.jpg)
बॉलीवुड में इन दिनों वीएफएक्स का बिजनेस काफी तेजी से बढ़ रहा है। VFX की मदद से अब मध्य प्रदेश में भी देसी कार्टून कैरेक्टर शूट होंगे। मप्र सरकार जल्द ही वीडियो- एनिमेशन पर पॉलिसी लेकर आने वाली है। इसको लेकर तैयारियां चल रही है। इसके अलावा एआई से जुड़े कामों को भी प्रदेश में लाने की कोशिश की जाएगी।
बता दें, फिल्म्स व टीवी में दिखाए जाने वाले कई ऐसे सीन्स जिन्हें असल जिंदगी में शूट करना असंभव होता है, ऐसे में विजुअल इफेक्ट्स का सहारा लेकर उसे पूरा किया जाता है।
फिल्मों के vfx और छोटा भीम जैसे कार्टून बनेंगे
विजुअल इफेक्ट्स (वीएफएक्स) जल्द ही मप्र में भी तैयार हो सकेंगे। इसके अलावा छोटा भीम जैसे देसी कार्टून कैरेक्टर वाले विजुअल भी भोपाल, इंदौर जैसे शहरों में तैयार होंगे। मध्य प्रदेश सरकार इसको लेकर तैयारियां कर रही है। जल्द ही वीडियो-एनिमेशन पर पॉलिसी आएगी।
वीएफएक्स क्या होता है ?
वीएफएक्स, फिल्म निर्माण और वीडियो निर्माण में एक ऐसी तकनीक है, जिसके द्वारा हेरफेर किया जाता है। ये लाइव-एक्शन शॉट्स में कंप्यूटर-जनरेटेड इमेजरी (CGI) या अन्य तकनीकों का उपयोग करके दृश्यों को बनाने या संशोधित करने की प्रक्रिया है।
वीएफएक्स का इस्तेमाल
- फिल्म निर्माण: फिल्मों में विशेष प्रभाव, जैसे कि विस्फोट, अंतरिक्ष यान, राक्षस, और सुपरहीरो, वीएफएक्स के माध्यम से बनाए जाते हैं।
- वीडियो गेम: वीडियो गेम में भी वीएफएक्स का उपयोग होता है।
- टेलीविजन: टेलीविजन विज्ञापनों, समाचार प्रसारण, और टीवी शो में भी वीएफएक्स का उपयोग किया जाता है।
- कार्टून: वीएफएक्स का इस्तेमाल कार्टून बनाने के लिए भी किया जाता है।