मध्य प्रदेश के कई सरकारी विभाग, विधायक से लेकर पूर्व मंत्री तक का बिजली का बिल बकाया है। इसका खुलासा बिजली विभाग ( Electricity Department ) द्वारा जारी की गई बकायेदारों की सूची से हुआ है। बिजली का बिल जमा ना करने वालों में सबसे बड़ा नाम भोपाल के उत्तर विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ( arif masood ) और पूर्व मंत्री राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव का है। विधायक आरिफ मसूद और पूर्व मंत्री राज्यवर्धन सिंह पर एक लाख रुपए से अधिक बिजली का बिल बकाया है।
गर्भकाल …
मोहन यादव सरकार के नौ माह और आपका आंकलन…
कैसी रही सरकार की दशा और दिशा…
आप भी बताएं मोहन कौन सी तान बजाएं….
इस लिंक पर क्लिक करके जानें सबकुछ…
https://thesootr.com/state/madhya-pradesh/cm-mohan-yadav-garbhkal-the-sootr-survey-6952867
बड़े बकायादारों की लिस्ट सार्वजनिक
बिजली कंपनी ( electricity company ) ने भोपाल के बिजली बिल (Electricity Bill ) के बड़े बकायादारों की लिस्ट सार्वजनिक कर दी है। 188 बकायादारों की इस लिस्ट में कई नामी-गिरामी लोग शामिल हैं। भोपाल में बिजली कंपनी के कुल 1 लाख 43 हजार 759 बकायेदार हैं।
बिजली कंपनी ने सभी को भेजा नोटिस
पुलिस-प्रशासन ( Police-Administration ), नगर निगम कार्यालय और रेलवे भी बड़े बकायादारों की सूची में शामिल हैं। शहर के बिल्डर, निजी कंपनियों के संचालक ने भी लंबे समय से बिल जमा नहीं किया है। ऐसा ही भोपाल स्मार्ट सिटी कार्यालय का भी लाखों का बिल बकाया है। बिजली कंपनी ने सभी को बिल जल्द जमा करने को लेकर नोटिस भेजा है।