MP के छात्र मेधांश त्रिवेदी ने बनाया आदमी को बैठाकर उड़ाने वाला ड्रोन

मध्य प्रदेश के ग्वालियर के एक छात्र ने ऐसा ड्रोन बनाया है, जिसमें एक इंसान बैठकर उड़ान भर सकता है। ड्रोन की खासियत यह है कि यह 80 किलो वजन तक के व्यक्ति को 6 मिनट तक हवा में रख सकता है।

Advertisment
author-image
Siddhi Tamrakar
एडिट
New Update
GWALIOR DRONE

वो कहते हैं ना कि मन में चाह हो तो क्या कुछ नहीं हो सकता है, इसका बेहतरीन उदाहरण हमें मध्य प्रदेश के ग्वालियर में देखने को मिला है। यहां एक छात्र ने ऐसा ड्रोन बनाया है, जिसमें एक इंसान बैठकर उड़ान भर सकता है। इस ड्रोन की खासियत यह है कि यह 80 किलोग्राम वजन तक के व्यक्ति को 6 मिनट तक हवा रख सकता है। इस ड्रोन की स्पीड 60 किलोमीटर प्रति घंटा है। बता दें, यह ड्रोन 4 किलोमीटर की ऊंचाई तक उड़ सकता है।

मेधांश त्रिवेदी का अनोखा ड्रोन

यह ड्रोन ग्वालियर के 'द सिंधिया स्कूल' में पढ़ने वाले मेधांश त्रिवेदी ने तैयार किया गया है। मेधांश ने इस ड्रोन को बनाने की इंस्पिरेशन चीन के ड्रोन को देखकर ली थी। इस ड्रोन में लगभग 45 हॉर्स पावर की शक्ति है और यह 1.8 मीटर चौड़ा और 1.8 मीटर लंबा है। फिलहाल, सुरक्षा कारणों से इसे 10 मीटर की ऊंचाई तक ही उड़ाया जा रहा है।

ड्रोन में क्या है खास 

  • वजन और उड़ान समय : यह ड्रोन 80 किलो तक के इंसान को लेकर 6 मिनट तक उड़ सकता है।

  • स्पीड : इसकी अधिकतम स्पीड 60 किलोमीटर प्रति घंटा है।

  • ऊंचाई : यह ड्रोन वर्तमान में 4 किलोमीटर तक उड़ने में सक्षम है।

  • सुरक्षा : शुरुआत में, इस ड्रोन को केवल 10 मीटर की ऊंचाई पर ही उड़ाया जा रहा है।

मेधांश का उद्देश्य

मेधांश त्रिवेदी का कहना है कि उनका सपना एक एयर टैक्सी कंपनी बनाने का है, इसके साथ ही वो सस्ता हेलीकॉप्टर भी बनाना चाहते हैं। इस ड्रोन के लिए उन्होंने एग्रीकल्चर ड्रोन में लगने वाले 4 मोटर्स का इस्तेमाल किया है, जिससे यह भविष्य में कृषि कार्यों में भी उपयोगी हो सकता है।

शिक्षक और परिवार का सपोर्ट

इस ड्रोन के निर्माण में मेधांश को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन उनके टीचर मनोज मिश्रा और परिवार ने उन्हें मार्गदर्शन और सपोर्ट किया है, जिससे वे अपने इस प्रोजेक्ट को सफलतापूर्वक पूरा कर पाए हैं।

भविष्य में आम लोगों के लिए उपयोगी ड्रोन

मेधांश का कहना है कि उनका अगला कदम आम लोगों के लिए ऐसे ड्रोन तैयार करना है, जो न केवल ट्रांसपोर्टेशन में काम आएगा, बल्कि कृषि कार्यों में भी मददगार साबित होगा। उनका मोटिव है कि ये ड्रोन भविष्य में लोगों को एक जगह से दूसरे जगह तक पहुंचाने और खेती में इस्तेमाल के लिए भी उपलब्ध किया जाए।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

latest news मध्य प्रदेश MP News ग्वालियर न्यूज हिंदी न्यूज ड्रोन