भोपाल के स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस और ATS ने की सघन जांच

भोपाल के पिपलानी स्थित हरमन माइनर स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया। धमकी तेलुगु भाषा में स्कूल की ऑफिशियल ईमेल आईडी पर भेजी गई थी, जिसमें आईईडी ब्लास्ट की चेतावनी दी गई थी।

Advertisment
author-image
Sourabh Bhatnagar
एडिट
New Update
thesootr

भोपाल के पिपलानी स्थित हरमन माइनर स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया। धमकी तेलुगु भाषा में स्कूल की ऑफिशियल ईमेल आईडी पर भेजी गई थी, जिसमें आईईडी ब्लास्ट की चेतावनी दी गई थी। शनिवार सुबह 10:30 बजे मिली धमकी के बाद स्कूल को तुरंत खाली कराया गया। घटना के समय स्कूल में छुट्टी थी, लेकिन कुछ स्टाफ और छात्र-छात्राओं के परिजन मीटिंग के लिए मौजूद थे। सूचना मिलते ही पुलिस, बॉम्ब डिस्पोजल स्क्वॉड (BDS), डॉग स्क्वॉड और एंटी टेरर स्क्वॉड (ATS) मौके पर पहुंची और स्कूल के हर कोने की सघन तलाशी ली गई। थाना प्रभारी अनुराग लाल ने बताया कि तलाशी के दौरान कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। पुलिस धमकी भेजने वाले की जांच कर रही है।

नीचे पुरानी खबरे हैं......

नगर परिषद कर्मी शिव झरिया के घर-ऑफिस पर EOW की बड़ी कार्रवाई

जबलपुर आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने शनिवार सुबह मंडला जिले में एक अहम कार्रवाई को अंजाम दिया। यह छापेमारी नगर परिषद बिछिया के दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी शिव झरिया के घर और कार्यालय पर की गई। जांच टीम ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में यह कार्रवाई की, जिसमें कई अहम दस्तावेज और संपत्ति से जुड़े रिकॉर्ड जब्त किए गए। छापेमारी के दौरान उनके आय-व्यय के आंकड़ों की गहन जांच की गई, जिससे अवैध संपत्ति अर्जित करने की आशंका को लेकर जांच तेज हो गई है।

नीचे पुरानी खबरे हैं......

लोकसभा चुनाव के बाद लगातार कई राज्यों में हार झेलने के बाद कांग्रेस ने अपने संगठन में बड़े बदलाव किए हैं। पार्टी ने कई राज्यों में नए प्रभारियों की नियुक्ति की है, जिसके तहत मध्य प्रदेश में भी बदलाव किया गया है। कांग्रेस आलाकमान ने भंवर जितेंद्र सिंह को हटाकर उनकी जगह हरीश चौधरी को मध्य प्रदेश कांग्रेस का नया प्रभारी नियुक्त किया है। हरीश चौधरी राजस्थान के वरिष्ठ नेता और विधायक हैं, जिनका संगठनात्मक अनुभव व्यापक माना जाता है। भंवर जितेंद्र सिंह के पास एक साथ दो राज्यों की जिम्मेदारी थी, जिसमें मध्य प्रदेश के अलावा असम भी शामिल था। संगठन में यह फेरबदल कांग्रेस को मजबूती देने और आगामी चुनावों में बेहतर प्रदर्शन सुनिश्चित करने की रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है।

नीचे पुरानी खबरे हैं......

भोपाल में ओल्ड पेंशन स्कीम को लागू कराने की मांग को लेकर 16 फरवरी को अंबेडकर पार्क सेकंड स्टॉप के पास विशाल रैली आयोजित की जाएगी। इस आंदोलन का नेतृत्व मध्य प्रदेश अधिकारी-कर्मचारी संयुक्त मोर्चा कर रहा है, जिसे नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम (NMOPS) का समर्थन प्राप्त है।

NMOPS की बैठक में आंदोलन को लेकर निर्णय लिया गया, जिसमें संगठन के प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में सुरसरि प्रसाद पटेल (अध्यक्ष), माकन सिंह परमार (कार्यवाहक अध्यक्ष), जय सिंह पटेल (महासचिव) और रामलाल सेन (कोषाध्यक्ष) सहित अन्य पदाधिकारी शामिल हुए।

इस रैली में कर्मचारियों की 56 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन किया जाएगा। NMOPS के भोपाल जिला अध्यक्ष सुरसरि प्रसाद पटेल के नेतृत्व में यह आंदोलन सरकार तक कर्मचारियों की आवाज पहुंचाने का प्रयास करेगा।

---------

दिल्ली में CM मोहन यादव का एक और ठिकाना, 14 अशोक रोड पर बंगला अलॉट

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को दिल्ली में एक और आधिकारिक निवास मिल गया है। अब उनके नाम पर 14 अशोक रोड का बंगला आवंटित किया गया है, जहां पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी निवास करती थीं। अब तक मुख्यमंत्री अपने दिल्ली दौरों के दौरान मध्य प्रदेश भवन में ठहरते रहे हैं, लेकिन नए आवास के बाद उनके पास राजधानी में रुकने के लिए दो विकल्प हो गए हैं। इस बंगले का आवंटन मुख्यमंत्री के राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ते राजनीतिक संपर्कों और प्रशासनिक कार्यों को सुविधाजनक बनाने के उद्देश्य से किया गया है।

नीचे पुरानी खबरे हैं......

भोपाल साइबर क्राइम विंग ने देशभर में ठगी के लिए इस्तेमाल किए जा रहे बैंक खातों की खरीद-फरोख्त का खुलासा किया है। इस कार्रवाई को केंद्र सरकार के जेएमआईएस पोर्टल की मदद से अंजाम दिया गया, जिसमें भोपाल से पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आरोपी डिलीवरी बॉय, सफाई कर्मी और छात्र हैं, जिन्होंने लालच में आकर अपने बैंक खाते साइबर ठगों को बेच दिए थे।  

इन बैंक खातों का इस्तेमाल बेंगलुरु और दिल्ली में बड़े पैमाने पर साइबर ठगी के लिए किया जा रहा था। ठग इन खातों के जरिए अवैध लेन-देन कर लोगों को धोखा देने का काम कर रहे थे। साइबर क्राइम विंग की इस कार्रवाई से ऑनलाइन ठगी के एक संगठित नेटवर्क का पर्दाफाश हुआ है, जिससे देशभर में हो रही डिजिटल धोखाधड़ी पर अंकुश लगाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। पुलिस अब इस गिरोह के अन्य सदस्यों और उनके मुख्य सरगनाओं तक पहुंचने की कोशिश में जुटी है।

नीचे पुरानी खबरे हैं......

नर्मदापुरम में बुधवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जब तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर एक ट्रक से पीछे से जा टकराई। इस भीषण दुर्घटना में कार सवार तीन दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को सिर और हाथ में गंभीर चोटें आई हैं, और उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया।

हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह पिचक गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार में सवार युवकों को बचाने का कोई मौका ही नहीं मिला। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी, जिसके बाद राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है।

नीचे पुरानी खबरे हैं......

 

उत्तराखंड में आयोजित नेशनल गेम्स 2025 में मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन जारी रखा है। कल के मुकाबलों में राज्य के एथलीटों ने तीन स्वर्ण और दो रजत पदक जीतकर अपनी स्थिति और मजबूत कर ली। जूडो, रेसलिंग, मलखंब और कैनोइंग जैसी प्रतिस्पर्धाओं में मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए देशभर के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को कड़ी टक्कर दी। 

जूडो अंडर 90 किग्रा वर्ग की व्यक्तिगत पुरुष प्रतियोगिता में ब्रम्ह वत्स ने एस.एस.सी.बी. के अजय कुमार को हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। वहीं, मलखंब टीम महिला चैंपियनशिप में भी मध्य प्रदेश की महिला खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल दिखाया और स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। इस मुकाबले में महाराष्ट्र की टीम से उन्हें कड़ी टक्कर मिली, लेकिन महज 0.35 अंकों के अंतर से मध्य प्रदेश की टीम ने बाजी मार ली और शीर्ष स्थान हासिल किया।

नीचे पुरानी खबरे हैं......

 

 

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार सुबह भोपाल के पहले हाईटेक पार्क 'नमोवन' का भूमिपूजन किया। यह पार्क लालघाटी के पास वीआईपी रोड किनारे तीन एकड़ क्षेत्र में विकसित होगा, जिसमें 6.99 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। इसके साथ ही अमृत-2.0 योजना के तहत 400.27 करोड़ रुपये की लागत से सीवेज परियोजना की शुरुआत भी की गई। मुख्यमंत्री ने सीवेज प्रोजेक्ट के कार्यों का भूमिपूजन किया और इसके साथ ही 3 करोड़ रुपये से खरीदी गई 4 सीवर कम जेटिंग मशीनों का उद्घाटन भी किया। इसके अलावा, पुरानी बसों को बस स्टॉप में तब्दील करने के कार्य का भी लोकार्पण किया गया।

 

उत्तराखंड नेशनल गेम्स में मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी है। शनिवार को मध्य प्रदेश ने 3 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज मेडल सहित कुल 5 मेडल अपने नाम किए। इसके साथ ही राज्य के कुल मेडल की संख्या बढ़कर 50 हो गई है। इन 50 मेडल्स में 19 गोल्ड, 13 सिल्वर और 18 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं।  

शनिवार को पहला सिल्वर मेडल मॉर्डन पेंटाथलॉन में नेहा यादव ने जीता। दूसरा सिल्वर मेडल एथलीट दीक्षा ने 1500 मीटर रेस में अपने दमदार प्रदर्शन से हासिल किया। तीसरा सिल्वर मेडल 1500 मीटर रेस में ही रीते ओहरे ने जीता। ब्रॉन्ज मेडल की बात करें तो पहला ब्रॉन्ज 10000 मीटर रेस में विनोद सिंह ने जीता, जबकि दूसरा ब्रॉन्ज ताइक्वांडो स्पर्धा में आदित्य प्रजापति ने अपने नाम किया।  

मध्य प्रदेश अंक तालिका में शीर्ष चार स्थानों पर बरकरार है। फिलहाल पहले स्थान पर सर्विसेज स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड 71 मेडल्स के साथ है, जिनमें 42 गोल्ड शामिल हैं। दूसरे स्थान पर कर्नाटक 58 मेडल्स (30 गोल्ड) के साथ मौजूद है, जबकि तीसरा स्थान महाराष्ट्र के पास है, जिसने अब तक 113 मेडल (25 गोल्ड) जीते हैं।

नीचे पुरानी खबरे हैं......

 

 

प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में शनिवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने संगम में पवित्र स्नान किया। इस पावन अवसर पर दोनों नेताओं के साथ उनकी धर्मपत्नियां भी उपस्थित रहीं। कुंभ मेले में साधु-संतों के आशीर्वाद और संगम स्नान के दौरान श्रद्धालु भी बड़ी संख्या में मौजूद थे।  

संगम में स्नान सौभाग्य की बात – मुख्यमंत्री मोहन यादव  

संगम में डुबकी लगाने के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए कहा, “मां गंगा और मां यमुना की कृपा से मुझे यहां स्नान का सौभाग्य प्राप्त हुआ। तीर्थराज प्रयाग को सभी तीर्थों का राजा माना जाता है, और यहां स्नान करना कई जन्मों के पुण्य का फल है। मैंने विशेष रूप से मध्य प्रदेश की जनता के कल्याण, युवाओं की भलाई, बेरोजगारों को रोजगार तथा समाज में समृद्धि के लिए प्रार्थना की है।”  

------------------------------------------------------------------------------------------------------------

 

मध्यप्रदेश में ठंड का असर तेजी से बढ़ गया है, जिससे पूरा प्रदेश शीतलहर की चपेट में आ गया है। दिन और रात के तापमान में करीब 5 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर और उज्जैन सहित कई शहरों में कड़ाके की ठंड का असर महसूस किया जा रहा है। शुक्रवार को भी ठंडी हवाओं के कारण प्रदेश के कई हिस्सों में ठिठुरन बनी रही। कई शहरों में हवा की रफ्तार 30 किमी प्रति घंटे तक पहुंच गई, जबकि भोपाल में हवाएं 15 से 17 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलती रहीं। इंदौर, ग्वालियर और उज्जैन में भी तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की गई है।

 

नीचे पुरानी खबरे हैं......

मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के एक ग्राम पंचायत के रोजगार सचिव के कई ठिकानों पर लोकायुक्त ने एक साथ छापेमार कार्रवाई की है। लोकायुक्त की 30 से अधिक सदस्यों की टीम ने अलसुबह दबिश दी, और कई ठिकानों पर कार्रवाई जारी है। लोकायुक्त की टीम ने पहाड़गढ़ जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत कहारपुरा में पदस्थ रोजगार सचिव के ठिकानों पर छापा मारा। यह कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति की शिकायत के आधार पर की गई है, जिससे सचिव की संपत्ति पर सवाल उठ रहे हैं।

------------------------------------------------------------------------------------------------------------

मध्य प्रदेश के इंदौर में भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां ट्रैवलर और बाइक को एक टैंकर ने टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि 4 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं करीब 17 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। जिन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि मृतक महाकाल का दर्शन कर लौट रहे थे। घटना मानपुर थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक, महू के पास मानपुर में एक ट्रैवलर ने पहले बाइक को टक्कर मारी, फिर टैंकर में जा घुसी। ट्रेवलर में सवार लोग महाराष्ट्र के बेलगाम से महाकाल दर्शन के बाद लौट रहे थे। हादसे के बाद सड़क पर लाशें बिछ गई। घायलों को तुरंत इलाज के लिए एमवाय अस्पताल रैफर किया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। 

मध्य प्रदेश में मौसम का पूर्वानुमान

मौसम में धूप-हवाओं की आंखमिचौली के बीच एक बार फिर से प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक, 7 फरवरी से मौसम में थोड़ा बदलाव होगा और रात का तापमान कम होगा। इसके बाद 12, 13 और 14 फरवरी को बारिश होने का पूर्वानुमान भी है। मौसम विभाग की मानें तो 20 फरवरी के बाद मौसम में थोड़ी गर्माहट आएगी और ठंड का असर कम होगा। इससे दिन और रात का तापमान में बढ़ोत्तरी देखने को मिलेगी।

नीचे पुरानी खबरे हैं......

मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में वायुसेना का एक फाइटर प्लेन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह विमान खेतों में गिरकर पूरी तरह जलकर खाक हो गया। राहत की बात यह रही कि प्लेन में मौजूद दोनों पायलट सुरक्षित बच गए। हादसे के कारणों का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है। 

मध्य प्रदेश के शिवपुरी में एयरफोर्स का फाइटर प्लेन क्रैश, पायलट सुरक्षित

--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

मध्य प्रदेश में दिन के तापमान में करीब 5.5 डिग्री की गिरावट हुई है। पिछले 3 दिनों में ग्वालियर, चंबल और उज्जैन संभाग के कुछ जिलों में आंधी और बूंदाबांदी वाला मौसम रहा है। बाकी जिलों में मौसम साफ रहा। बुधवार को भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन, जबलपुर समेत प्रदेश के कई शहरों में दिन के तापमान में 5 डिग्री तक की गिरावट देखने को मिली। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक दिन और रात के तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट होने का अनुमान जताया है। ऐसे में कुछ शहरों में रात का तापमान फिर से 10 डिग्री के नीचे पहुंच सकता है। अभी पारा इससे अधिक ही है। 

बस पेड़ से टकराई

जबलपुर के सिहोरा थाना अंतर्गत बहोरीबंद मार्ग पर एक तेज रफ्तार बस पेड़ से टकराकर नाले में गिर गई इस हादसे में 30 यात्री घायल हो गए, जिनमें 4 की हालत बेहद गंभीर है। घायलों को सिहोरा के सिविल अस्पताल और, गंभीर हुए 4 यात्रियों को जबलपुर के मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है। 

बस सड़क हादसा इतना भयंकर था कि चीख- पुकार मच गई। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि बस की गति अत्यधिक तेज थी, जिसे ड्राइवर नियंत्रण खो बैठा और यह हादसा हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। पुलिस ने घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है, और दुर्घटना के जिम्मेदार कारणों का पता लगाया जा रहा है।

30 यात्री घायल 4 गंभीर जख्मी 

इस दुर्घटना में 30 यात्री घायल हुए, जिनमें से चार की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। स्थानीय लोगों ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया और पुलिस को सूचना दी घायलों को सिहोरा के सिविल अस्पताल भेजा गया जबकि गंभीर रूप से घायल यात्रियों को जबलपुर के मेडिकल अस्पताल रेफर किया गया।

-----------------------------------------------------------

लोकायुक्त अदालत ने आरटीओ के पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा और उसके सहयोगी चेतन सिंह गौर व शरद जायसवाल को 17 फरवरी तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। अदालत में पेशी के दौरान लोकायुक्त की टीम तीनों आरोपियों को कोर्ट के पिछले दरवाजे से लेकर आई और सुनवाई के बाद उन्हें वापस ले गई।  

कोर्ट में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और आयकर विभाग के वकील भी मौजूद थे, लेकिन उन्होंने आरोपियों की रिमांड नहीं मांगी। इससे पहले लोकायुक्त टीम ने तीनों आरोपियों का हमीदिया अस्पताल में मेडिकल चेकअप कराया था। चेकअप के बाद दो गाड़ियों में उन्हें सुरक्षा के साथ अदालत पहुंचाया गया।  

यह पेशी जस्टिस आरपी मिश्रा की अदालत में हुई। मामले की गंभीरता को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। अब तीनों आरोपियों से जुड़े मामलों की आगे की जांच जारी है।  

-----------------------------------------------------------

52 किलो सोना और 11 करोड़ रुपए नकद के मामले में सौरभ शर्मा और उसके साथी चेतन और शरद को सात दिन की रिमांड खत्म होने के बाद कोर्ट में पेश किया गया। लोकायुक्त पुलिस ने इन तीनों से सात दिनों तक पूछताछ की। इस दौरान कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिलीं, लेकिन सोने और नकदी का पता अब तक नहीं चल सका है।  

लोकायुक्त पुलिस ने आरोपियों से सोने और कैश के बारे में जानकारी निकालने के लिए कई सवाल किए, लेकिन मामले में कोई ठोस सबूत उनके हाथ नहीं लग पाया। पूछताछ के दौरान कुछ अन्य वित्तीय और लेन-देन से जुड़े खुलासे हुए हैं, जिन पर पुलिस अब आगे जांच कर रही है।  

पुलिस का कहना है कि सौरभ शर्मा और उसके साथियों से जुड़े अन्य मामलों की भी जांच की जा रही है। उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही इस मामले में और जानकारी सामने आएगी। फिलहाल सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

-----------------------------------------------------------

38वें राष्ट्रीय खेलों (38th National Games) में सोमवार को मध्यप्रदेश की डाइवर पलक शर्मा (Palak Sharma) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक और स्वर्ण पदक (gold medal) जीता। पलक ने एक मीटर स्प्रिंग बोर्ड डाइविंग (springboard diving) के महिला व्यक्तिगत वर्ग में 165.20 अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया। यह उत्तराखंड में आयोजित खेलों के दौरान पलक का तीसरा पदक है।

मध्यप्रदेश की टीम अब तक कुल 20 पदक जीत चुकी है। इसमें 10 स्वर्ण (gold), 5 रजत (silver) और 5 कांस्य (bronze) शामिल हैं। पदक तालिका में मध्यप्रदेश फिलहाल चौथे स्थान पर है।

रोइंग (rowing) में भी एमपी के खिलाड़ियों ने कमाल किया है। कुल 11 इवेंट में से एमपी ने कई जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बना ली है। अब केवल तीन इवेंट बचे हैं, जिन पर खिलाड़ियों की निगाहें टिकी हैं।

मिशन गोल्ड (Mission Gold) के तहत खिलाड़ियों के इन बेहतरीन प्रदर्शन से राज्य के पदक संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। खेलों में यह सफलता एमपी के खिलाड़ियों के मेहनत और तैयारी का नतीजा है।

नीचे पुरानी खबरे हैं......

-----------------------------------------------------------

मध्यप्रदेश के श्रद्धालुओं से भरी एक बस गुजरात के डांग जिले में खाई में गिर गई। यह हादसा रविवार सुबह करीब 4 बजे सापुतारा घाट इलाके में हुआ। इस दुर्घटना में विदिशा निवासी बस ड्राइवर और शिवपुरी के 5 लोगों की मौत हो गई। मृतक इंदार थाना इलाके के रामगढ़ और बिजरौनी गांव के रहने वाले थे। 

इस हादसे में 35 यात्री घायल हो गए हैं, जिनमें से 16 की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को इलाज के लिए डांग के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि एक यात्री की हालत ज्यादा गंभीर होने के कारण उसे सूरत रेफर किया गया है। पुलिस और स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटे हुए हैं। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

नीचे पुरानी खबरे हैं......

-----------------------------------------------------------

दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पूरी ताकत से मैदान में उतरी है। पार्टी की रणनीति है कि किसी भी तरह इस बार सत्ता अपने हाथ में ली जाए। इसके लिए पार्टी ने अपने राज्यों के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री और सांसदों को चुनाव प्रचार में लगा दिया है। विभिन्न इलाकों में भाजपा नेताओं द्वारा लगातार जनसभाएं, रोड शो और रैलियां की जा रही हैं। इसी कड़ी में 2 फरवरी को मुख्यमंत्री मोहन यादव कई प्रमुख कार्यक्रमों में भाग लेकर पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार करेंगे। बता दें कि दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान है और 8 नतीजे आएंगे।

सीएम मोहन यादव के कार्यक्रमों की रूपरेखा  

- सुबह 10:10 बजे विकासपुरी विधानसभा में पार्टी प्रत्याशी पंकज कुमार सिंह के समर्थन में जनसभा  
- सुबह 11:15 बजे नांगलोई विधानसभा में प्रत्याशी मनोज शौकीन के लिए रोड शो  
- दोपहर 12:20 बजे उत्तम नगर विधानसभा में पवन शर्मा के समर्थन में जनसभा  
- दोपहर 2:30 बजे नजफगढ़ में प्रत्याशी नीलम पहलवान के समर्थन में जनसभा  
- शाम 4:30 बजे मालवीय नगर में सतीश उपाध्याय के समर्थन में प्रबुद्धजन सम्मेलन  

 

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

Rahul Gandhi Congress Mallikajurn Kharge ओल्ड पेंशन स्कीम इंदौर भोपाल priyanka gandhi जीतू पटवारी मोहन यादव जबलपुर मध्य प्रदेश BJP District President पन्ना जापान देवास महू Congress rally in Indore मंडला IT RAID IT Raid Action प्रयागराज महाकुंभ 2025 it raid in mp परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा national games delhi election 2025 मौसम 38th National Games