MP UPDATE : बैरागढ़ में बनेगा 100 करोड़ का वंदे भारत का मेंटेनेंस हब, आज PM MODI करेंगे शिलान्यास

पीएम मोदी बीना रेलवे स्टेशन पर भारतीय जन औषधि केंद्र, भोपाल - रामगंज मंडी नई रेल लाइन के निशातपुरा 'डी' केबिन से संत हिरदाराम नगर (बैरागढ़) रेलवे स्टेशन परिसर तक की नई रेल लाइन का लोकार्पण भी करेंगे।

author-image
CHAKRESH
New Update
NEWS UPDATE MP CG

BHOPAL. वंदे भारत ट्रेन का मेंटेनेंस जल्द ही भोपाल में ही शुरू होगा। संत हिरदाराम नगर रेलवे स्टेशन परिसर में वंदे भारत मेंटेनेंस हब बनने जा रहा है। इसका शिलान्यास आज मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली करेंगे। इसके अलावा वह बीना रेलवे स्टेशन पर भारतीय जन औषधि केंद्र, भोपाल - रामगंज मंडी नई रेल लाइन के निशातपुरा 'डी' केबिन से संत हिरदाराम नगर (बैरागढ़) रेलवे स्टेशन परिसर तक की नई रेल लाइन का लोकार्पण भी करेंगे। निशातपुरा 'डी' केबिन से संत हिरदाराम नगर तक 9.86 किलोमीटर की नई रेल लाइन रेलवे ने 65 करोड़ रुपए में बिछाई है।

  • Mar 12, 2024 08:45 IST

    MP को आज मिलेगी चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस

    मध्य प्रदेश को मंगलवार को चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस मिल जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 9.15 बजे वर्चुअली हरी झंडी दिखाएंगे। यह ट्रेन खजुराहो से चलकर हजरत निजामुद्दीन दिल्ली तक जाएगी। ट्रेन के शुभारंभ के मौके पर खजुराहो में सांसद वीडी शर्मा मौजूद रहेंगे।  ग्वालियर, झांसी, ललितपुर, टीकमगढ़ और छतरपुर में इसका स्टॉपेज होगा। इस ट्रेन को बुंदेलखंड के लिए बड़ी सुविधा माना जा रहा है। मंगलवार को डेमो ट्रेन चलेगी। इसकी नियमित सेवा 15 मार्च से शुरू हो सकती है। इससे सीधे तौर पर खजुराहो आने वाले यात्रियों और विदेशी टूरिस्ट को फायदा होगा। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्यप्रदेश को तीन वंदे भारत ट्रेनों की सुविधा दे चुके हैं।



MP News News update वंदे भारत ट्रेन breaking news CG News नरेंद्र मोदी