भोपाल में संघ के समिधा कार्यालय से समीक्षा के बाद हटाई पुलिस सुरक्षा

समिधा (Samidha) के सामने सड़क किनारे अस्थायी टेंट (Temporary Tent) लगाकर एक- चार गार्ड ने 2009 से अस्थायी सुरक्षा चौकी (Temporary Security Post) बना रखी थी। हाल ही में गार्ड ने अपना सामान समेट लिया और टेंट भी हटा दिया गया है।

Advertisment
author-image
CHAKRESH
New Update
rss office samidha

राज्य सरकार (State Government) ने राजधानी भोपाल (Bhopal) के अरेरा कॉलोनी (E-2 Arera Colony) स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रांतीय कार्यालय से सुरक्षा हटा दी है। डेढ़ दशक से यहां मध्य प्रदेश एसएएफ (Madhya Pradesh SAF) के पांच सशस्त्र जवान (Armed Personnel) स्थायी रूप से तैनात थे। बता दें कि समिधा (Samidha) के सामने सड़क किनारे अस्थायी टेंट (Temporary Tent) लगाकर एक- चार गार्ड ने 2009 से अस्थायी सुरक्षा चौकी (Temporary Security Post) बना रखी थी। हाल ही में गार्ड ने अपना सामान समेट लिया और टेंट भी हटा दिया गया है।

जरूरत पड़ी तो फिर लगाएंगे

इसको लेकर भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्रा ( IPS Harinarayan Chari Mishra) का कहना है कि जिन स्थानों पर पहले से सुरक्षा दी गई थी, उनकी समीक्षा (Review) की जा रही है। पिछली समीक्षा के आधार पर संघ कार्यालय (RSS Office) की अस्थायी सुरक्षा (Police Security) हटाई गई है, लेकिन जरूरत पड़ने पर इसे फिर से बहाल किया जा सकता है।

RSS offices समिधा मध्य क्षेत्र कार्यालय समिधा हरिनारायण चारी मिश्रा