MP Nursing College Scam Update News : सीबीआई जांच में फिट पाए गए नर्सिंग कॉलेजों की फिर से जांच कराई जाएगी। यही नहीं इस बार होनी वाली जांच के दौरान न्यायायिक मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में वीडियोग्राफी कराई जाएगी। ज्ञात हो कि 169 नर्सिंग कॉलेज को सीबीआई ने जांच में सूटेबल करार दिया है।
जांच प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई जाएगी
मध्य प्रदेश में नर्सिंग कॉलेज घोटाला ( MP Nursing College Scam ) लगातार बढ़ता ही जा रहा है। सीबीआई जांच ( CBI Investigation ) में सूटेबल यानी पात्र पाए गए नर्सिंग कॉलेजों की दोबारा जांच की जाएगी। इस पूरी जांच प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई जाएगी।
इस दौरान संबंधित जिले के न्यायायिक मजिस्ट्रेट भी सीबीआई ( CBI ) के साथ जांच के दौरान उपस्थित रहेंगे। वहीं, कॉलेज के संचालक एवं प्रिंसिपल की उपस्थिति में जांच और वीडियोग्राफी ( Video graphy ) होगी।
सीएम के आदेश पर कार्रवाई शुरू
मध्य प्रदेश नर्सिंग कॉलेज घोटाला मामले में अब तक 3 सीबीआई अधिकारी समेत 13 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं। इनसे सीबीआई टीम हेडक्वर्टर्स में पूछताछ के बाद कई अहम खुलासे होने की संभावना है। मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ( MP CM Mohan Yadav ) के आदेश के बाद अनफिट नर्सिंग कॉलेज के विरूद्ध कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इंदौर समेत 31 जिलों के 66 कॉलेज को बंद करने की कवायद शुरू कर दी गई है।