ढाबे पर चल रही थी नर्सिंग प्रैक्टिकल एग्जाम, वीडियो वायरल, उठे सवाल

मध्य प्रदेश की नर्सिंग शिक्षा एक बार फिर विवादों में घिर गई है। हाल ही में ग्वालियर-चंबल अंचल के एक ढाबे पर नर्सिंग प्रैक्टिकल एग्जाम होते हुए वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो में नर्सिंग के छात्र ढाबे पर बैठकर प्रैक्टिकल परीक्षा देते नजर आ रहे हैं।

author-image
Sandeep Kumar
New Update
mp nursing exam
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश की नर्सिंग शिक्षा एक बार फिर विवादों में घिर गई है। हाल ही में ग्वालियर-चंबल अंचल के एक ढाबे पर नर्सिंग प्रैक्टिकल एग्जाम होते हुए वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो में नर्सिंग के छात्र ढाबे पर बैठकर प्रैक्टिकल परीक्षा देते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के वायरल होते ही नर्सिंग शिक्षा में हो रहे फर्जीवाड़े और नकल माफिया के दबदबे पर एक बार फिर से बहस छिड़ गई है। नर्सिंग छात्र संगठन ने इसे "शिक्षा व्यवस्था के साथ मजाक" करार दिया है और विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार से इस पर कार्रवाई की मांग की है।

ढाबे पर हुआ नर्सिंग का प्रैक्टिकल एग्जाम

मध्यप्रदेश के ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में नर्सिंग परीक्षा में धांधली का नया मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि ढाबे पर नर्सिंग छात्रों से 5-5 हजार रुपये लेकर प्रैक्टिकल एग्जाम कराया जा रहा है। छात्र समूह में बैठकर पेपर हल कर रहे हैं और उन्हें नर्सिंग प्रैक्टिकल का काम करने को कहा जा रहा है। इस वीडियो के वायरल होते ही नर्सिंग शिक्षा प्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।

छात्रों को नहीं पता

चौंकाने वाली बात यह है कि प्रैक्टिकल एग्जाम देने आए कई छात्रों को यह तक नहीं पता कि वे किस कॉलेज के छात्र हैं। कई छात्रों ने अपने कॉलेज का नाम भी सही तरीके से नहीं बताया। वीडियो में दिख रहा है कि कई छात्र बिना किसी आईडी प्रूफ और दस्तावेज के परीक्षा देने आए हैं। छात्रों से नकल माफिया प्रत्येक छात्र से 5-5 हजार रुपये की रिश्वत लेकर परीक्षा करवा रहे हैं। यह घटना नर्सिंग शिक्षा के गिरते स्तर और शिक्षा में माफिया के गहरे दबदबे को दर्शाती है।

नकल माफिया का दबदबा

इस पूरे मामले का नर्सिंग छात्र संगठन ने खुलासा किया है। संगठन के जिला अध्यक्ष उपेंद्र गुर्जर ने बताया कि नर्सिंग माफिया छात्रों से मोटी रकम वसूलकर फर्जी तरीके से परीक्षा पास करवा रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि यह फर्जीवाड़ा विश्वविद्यालय के संरक्षण में हो रहा है। नर्सिंग छात्र संगठन ने वीडियो सबूत के साथ विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार को शिकायत भेजी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। संगठन के प्रदेश पदाधिकारी एसके सिंह ने कहा कि अगर कार्रवाई नहीं हुई तो वे इसे लेकर उच्च स्तर पर शिकायत करेंगे।

नर्सिंग शिक्षा की बदनामी

मध्यप्रदेश के ग्वालियर-चंबल अंचल में नर्सिंग शिक्षा की बदनामी बढ़ती जा रही है। नर्सिंग कॉलेजों में नकल माफिया की धांधली और परीक्षा में गड़बड़ी के मामले बार-बार सामने आ रहे हैं। नर्सिंग छात्र संगठन का कहना है कि छात्रों से पैसे वसूलकर नकल करवाई जाती है और इसके लिए प्राइवेट कॉलेज और नकल माफिया के बीच गठजोड़ है। इस घटना ने राज्य की नर्सिंग शिक्षा प्रणाली की खामियों को उजागर कर दिया है और सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है। नर्सिंग संगठन ने कहा है कि इस मुद्दे को लेकर उच्च स्तरीय शिकायत दर्ज कराई जाएगी।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

एमपी नर्सिंग परीक्षा नर्सिंग घोटाला मध्य प्रदेश नर्सिंग ढाबे पर नर्सिंग प्रैक्टिकल एग्जाम MP नर्सिंग घोटाला एमपी हिंदी न्यूज