पालतू कुत्ते ने बचाई मालिक की जान, 2 घंटे तक नदी में डूबने से बचाए रखा, जानें पूरा मामला

मध्‍य प्रदेश के ओरछा में मालिक की जान बचाने वाले कुत्ते की वफादारी लोगों का दिल जीत रही है। यहां पालतू कुत्ते ने करीब 2 घंटे तक अपने मालिक को नदी में डूबने से बचाए रखा। जानें पूरा मामला

Advertisment
author-image
Vikram Jain
New Update
mp Orchha pet dog saves owner from drowning in river
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

BHOPAL. कहते हैं कि कुत्ता सबसे ज्यादा वफादार होता है, जो इंसानों के भी काफी करीब होता है। कई बार मालिक और कुत्ते के बीच एक अलग ही रिश्ता (Dogs And Humans Relationship ) देखने को मिलता है। ऐसा ही कुछ मध्यप्रदेश के ओरछा (orchha) में देखने को मिला। यहां एक शराबी युवक आत्महत्या के इरादे से बेतवा नदी में कूद गया, इसके बाद पालतू कुत्ते ने करीब 2 घंटे तक युवक को पानी में डूबने से बचाए रखा। घटना की सूचना लगते ही मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने मालिक और पालतू कुत्ते नदी से बाहर निकाला।

जानें कुत्ते ने कैसे बचाई जान

पूरा मामला पर्यटन नगरी ओरछा के कंचना घाट का है। यहां बुधवार रात साढ़े 11 बजे शराब के नशे में धुत युवक पहुंचा और बेतवा नदी में कूद गया। इससे पहले शराबी ने पहले पालतू कुत्ते को नदी में फेंका और फिर वह कूद गया। नदी में कूदने के बाद नशा उतरा तो वह बचाने के लिए चिल्लाने लगा। इस दौरान वह दो घंटे तक तैरते कुत्ते को पकड़कर लिपटा रहा। (Dog Helping Owner) जोरों की आवाज सुनकर घाट पर पहुंचे चौकीदार ने देखा और तुरंत पुलिस को घटना को सूचना दी। इसके बाद पुलिस और बोट क्लब के लोगों ने मौके पर पहुंचकर कुत्ते और युवक को नाव की मदद से बाहर निकाला। इस दौरान मालिक के प्रति कुत्ते की वफादारी ने लोगों का दिल जीत लिया।

यह खबर भी पढ़ें... उज्जैन रेप वीडियो मामला: प्रियंका गांधी ने कहा -पूरा देश सन्न है कि हमारा समाज किस ओर जा रहा है?

नशा उतरने के बाद हुई जिंदा रहने की इच्छा

ओरछा पुलिस के मुताबिक कुलदीप पांडेय नाम का युवक नशे की हालत में कंचना घाट पर नदी में कूद गया था। वह अपने पालतू कुत्ते के साथ नदी में कूदा था। नदी में छलांग लगाने के बाद युवक का नशा उतर गया, इसके बाद उसकी जिंदा बचने की इच्छा हुई। इस दौरान वह नदी में पुल के पास कुत्ते को पकड़कर दो घंटे बचा रहा। इसके बाद रेस्क्यू टीम पहुंची और रस्सी की मदद से निकालने की कोशिश की लेकिन युवक ने कुत्ते के बिना बाहर आने से इनकार कर दिया। इस दौरान जान बचाने के लिए युवक कुत्ते को पकड़कर रोता रहा है। इसके बाद नाव की मदद से दोनों को बाहर निकाला गया।

गर्भकाल…

मोहन यादव सरकार के नौ माह और आपका आंकलन…

कैसी रही सरकार की दशा और दिशा…

आप भी बताएं मोहन कौन सी तान बजाएं…. 

इस लिंक पर क्लिक करके जानें सबकुछ…

https://thesootr.com/state/madhya-pradesh/cm-mohan-yadav-garbhkal-the-sootr-survey-6952867

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

pet dog saves owner कुत्ता बना मालिक का सहारा युवक ने पालतू कुत्ते संग बेतवा नदी में लगाई छलांग ओरछा में नदी में कुदा शराबी युवक ओरछा कंचना घाट घटना ओरछा Dogs And Humans Relationship orchha pet dog incident कुत्ते ने युवक को नदी में डूबने से बचाया कुत्ते ने बचाई मालिक की जान ओरछा पालतू कुत्ते की घटना कुत्ता