मध्य प्रदेश के पांढुर्णा (Pandhurna) से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां सीएम राइज स्कूल के स्पोर्ट्स टीचर ने देरी से स्कूल आने पर 12वीं के स्टूडेंट से उठक-बैठक लगवाई। जब छात्र को चक्कर आया तो टीचर ने थप्पड़ मार दिया। टीचर की इस सजा के बाद छात्र बेहोश हो गया। इसके बाद टीचर के कहने पर दोस्त उसे घर ले पहुंचे। परिवार के लोगों ने छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया है। साथ ही घटना से आक्रोशित परिजनों ने आरोपी टीचर के खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत की है।
जानें पूरा मामला
पूरा मामला पांढुर्णा के सीएम राइज स्कूल का है। यहां एक छात्र 15 मिनट की देरी से स्कूल पहुंचा था। जिसके बाद स्पोर्ट्स टीचर खेल सिंह मरकाम ने नाराजगी जताते हुए छात्र को सजा देते हुए उठक-बैठक लगवाई। साथ ही थप्पड़ मारा। इसके बाद छात्र बेहोश हो गया तो टीचर ने दोस्तों के साथ उसे घर भिजवाया। घर पहुंचने पर छात्र को बेहोश देख परिवार के लोग हैरान रहे गए। परिजन तुरंत बेहोश बेटे को लेकर अस्पताल पहुंचे। छात्र को अस्पताल में भर्ती किया गया है।
पुलिस ने दर्ज किया छात्र का बयान
मामले में पुलिस ने पीड़ित छात्र के बयान दर्ज किए है। छात्र का कहना है कि वह सुबह 10 बजकर 35 मिनट पर स्कूल पहुंचा था। इस दौरान स्पोर्ट्स टीचर खेलसिंह मरकाम ने उसे बुलाया। टीचर ने उससे उठक-बैठक कराई। इस दौरान जब चक्कर आने लगा तो कनपटी पर थप्पड़ मारा।
टीचर ने कहा- छात्र को धीरे से मारा था
मामले में आरोपी टीचर खेल सिंह मरकाम ने बताया कि छात्र हर दिन देरी से स्कूल पहुंचता है। मंगलवार को भी वह देरी से स्कूल आया। उसे कमर पर हाथ रखकर उठक-बैठक लगवाई, वह उठक-बैठक सही से नहीं लगा रहा था इसलिए सिर के पीछे धीरे से थप्पड़ मारा था।
प्राचार्य ने मामले में जताई गंभीरता
मामला स्कूल के प्राचार्य चंद्रशेखर बरेठ तक पहुंचा है। मामले में प्राचार्य चंद्रशेखर बरेठ कहना है कि स्कूल लगने का समय सुबह 10 बजकर 20 मिनट का का है, लेकिन रोजाना बड़ी संख्या में छात्र देरी से स्कूल आते हैं। मामले में प्राचार्य ने कहा कि पीड़ित छात्र और उसके पेरेंट्स से बातचीत की जाएगी। आगे से इस तरह की घटना ना हो, इसलिए टीचर को हिदायत दी जाएगी।
फिलहाल केस दर्ज नहीं
थाना प्रभारी अजय मरकाम ने बताया कि मामले में जांच अधिकारी ने छात्र के बयान दर्ज किए हैं। स्कूल प्रबंधन से चर्चा हुई है, मामले में जांच जारी है। मामले में कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल केस दर्ज नहीं किया गया है। डॉक्टरों ने छात्र के सिर और कान के पास दर्द होने की बात कही है। एक्स-रे लिया गया है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक