एमपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 68 पुलिस अधिकारियों के हुए तबादले

मध्य प्रदेश में 68 पुलिस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। इसमें 8 आईपीएस अधिकारी और 60 अन्य पुलिस अधिकारी शामिल हैं। भोपाल, रीवा, उज्जैन, सिंगरौली, बालाघाट समेत कई जिलों में बड़े प्रशासनिक बदलाव किए गए हैं।

author-image
Manish Kumar
New Update
mp-police-transfer-news

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

BHOPAL. मध्यप्रदेश सरकार ने एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है, जिसमें 68 पुलिस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। गृह विभाग ने 5 मार्च 2025 को राज्यपाल के नाम से आदेश जारी किया। इस बदलाव में 8 आईपीएस और 60 अन्य पुलिस अधिकारी शामिल हैं, जिन्हें नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।

आईपीएस अधिकारियों के तबादले

मयूर खंडेलवाल - भोपाल से उज्जैन के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बने।
नरेंद्र रावत -  इंदौर से खरगोन के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बने।
अभिषेक रंजन - नीमच से सिंगरौली के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बने।
विदिता डागर - छतरपुर की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बनाई गईं।
आदर्श कांत - बालाघाट के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नियुक्त।

यह खबर भी पढ़ें... MP पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर तबादला, 55 इंस्पेक्टर और कार्यवाहक इंस्पेक्टर इधर-उधर

रीवा और भोपाल में हुआ बदलाव

ओम प्रकाश - रीवा से लांजी, बालाघाट के एसडीओपी बनाए गए।
शिवकुमार सिंह - रीवा की विशेष शाखा के जोनल पुलिस अधीक्षक बने।
दिनेश कुमार कौशल - रीवा से भोपाल विशेष शाखा के जोनल पुलिस अधीक्षक बने।

यह खबर भी पढ़ें... Transfer : अधिकारियों के तबादले, देखें लिस्ट, सरकार का ट्रांसफर पॉलिसी में बड़ा बदलाव

अन्य महत्वपूर्ण तबादले

संतोष सिंह भदौरिया - भोपाल पुलिस मुख्यालय में सहायक पुलिस महानिरीक्षक बने।
रश्मि मिश्रा - सहायक पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस मुख्यालय भोपाल।
अमित सक्सेना - पुलिस मुख्यालय भोपाल में नई जिम्मेदारी दी गई।

सरकार ने इसलिए किया बदलाव

प्रदेश सरकार का कहना है कि यह बदलाव पुलिस प्रशासन को अधिक प्रभावी बनाने और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए किया गया है। पुलिस अधिकारियों को नई जिम्मेदारियों के साथ कार्यक्षेत्र में सुधार करने की उम्मीद जताई गई है। 
यह फेरबदल भोपाल, रीवा, ग्वालियर, उज्जैन, बालाघाट, सिंगरौली और छतरपुर सहित कई जिलों में हुआ है। इससे प्रदेश में पुलिस प्रशासन के कामकाज को अधिक सुव्यवस्थित करने की योजना बनाई गई है।

यह खबर भी पढ़ें... पांच आईएएस अफसरों के ट्रांसफर , दो जिलों में नए कलेक्टर तैनात

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

एमपी न्यूज पुलिस विभाग mp ips transfer IPS transfer तबादला ips transfer in mp एमपी आईपीएस ट्रांसफर mp news hindi