BHOPAL. भारतीय रेलवे ने दीपावली और छठ पूजा पर बड़ी संख्या में स्पेशन ट्रेनें चलाई थी, इसमें कई स्पेशल ट्रेनें अब तक यात्रियों के लिए राहत बन कर दौड़ रही हैं। अब अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लियर करने के लिए पुणे-दानापुर-पुणे स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है, जो कि भोपाल मंडल के इटारसी जंक्शन (Itarsi Junction) स्टेशन पर ठहराव लेगी।
स्पेशल ट्रेन का इटारसी में स्टॉपेज
बता दें कि भारतीय रेलवे ने देशभर में 7 हजार से ज्यादा स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया था, इसमें कई ट्रेनें अभी चलाई जा रही हैं। जिससे यात्री सफर कर अपनों और अपने घर पहुंच रहे हैं। फेस्टिवल सीजन में रेलवे ने यूपी और बिहार के लिए हर रूट से स्पेशल ट्रेनें चलाई है। अब रेलवे ने पुणे-दानापुर-पुणे सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलाई है। इस स्पेशल ट्रेन का इटारसी में स्टॉपेज दिया गया है। जानें इस स्पेशल ट्रेन का टाइम टेबल...
स्पेशल ट्रेन का टाइम टेबल
- गाड़ी संख्या 01481 पुणे -दानापुर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 10 दिसंबर तक प्रतिदिन पुणे स्टेशन से 19.55 बजे प्रस्थान करेगी। यह स्पेशल ट्रेन अगले दिन 12.05 बजे इटारसी पहुंचेगी। यहां से रूट के अन्य स्टेशनों से होते हुए तीसरे दिन 04.30 बजे दानापुर स्टेशन पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 01482 दानापुर- पुणे स्पेशल ट्रेन 12 दिसंबर 2024 तक प्रतिदिन दानापुर स्टेशन से 06.30 बजे प्रस्थान करेगी। यह स्पेशल ट्रेन अगले दिन 01.40 बजे इटारसी पहुंचेगी और मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए 17.35 बजे पुणे पहुंचेगी।
स्पेशल ट्रेन की कोच पोजीशन
पुणे-दानापुर-पुणे सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 2 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 8 शयनयान श्रेणी, 6 सामान्य श्रेणी और 2 एसएलआरडी सहित कुल 18 कोच रहेंगे।
स्पेशल ट्रेन के स्टापेज
दौंड कोर्ड लाइन, अहमदनगर, कोपरगांव, मनमाड जं., भुसावल जं., इटारसी जं., जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., बक्सर, एवं आरा जं. स्टेशन।
रेलवे ने यात्रियों से किया अनुरोध
रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया किया है कि यात्री असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस /139 रेल मदद से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी पता करने बाद यात्रा शुरू करें।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें