एमपी में बारिश थमी! लेकिन बाढ़ ने इन जिलों में मचाई भारी तबाही

मध्यप्रदेश में भारी बारिश का दौर थमा हुआ है, लेकिन बाढ़ के कारण हालात अब भी बिगड़े हुए हैं। प्रदेश की कई नदियों ने बाढ़ से भारी तबाही मचाई है। हालांकि मौसम विभाग ने आने वाले समय में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

author-image
Sandeep Kumar
New Update
mp-rain-stops-floods
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

MP में भारी बारिश के कारण गुना, शिवपुरी और ग्वालियर जिलों में बाढ़ की स्थिति गंभीर हो गई है। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक प्रदेश में भारी बारिश की संभावना जताई है, जिससे स्थिति और बिगड़ने का अंदेशा है।

गुना और शिवपुरी में बाढ़

गुना और शिवपुरी में लगातार हो रही बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। गुना में पिछले दो दिनों से जारी बारिश के कारण शहरी और ग्रामीण इलाकों में घर जलमग्न हो गए हैं। यहां 15 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है, जिससे घरों में पानी घुसने और सड़कों पर जलभराव की स्थिति बन गई है। वहीं, शिवपुरी में सिंध नदी तूफान पर आ गई है, जिससे कोलारस शहर सहित कई गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है।

नर्मदा नदी खतरे के निशान के उपर

नर्मदा पुरम में भी हालात चिंताजनक हैं। यहां की नर्मदा नदी खतरे के निशान से लगभग 1 फीट नीचे बह रही है, जबकि मुरैना में चंबल नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 3 फीट ऊपर बह रही है। प्रशासन ने इन क्षेत्रों के आसपास के गांवों में अलर्ट जारी किया है।स्थानीय निवासियों को सतर्क रहने की सलाह दी है।

ग्वालियर में भारी बारिश का कहर

ग्वालियर जिले में भी भारी बारिश ने तबाही मचाई है। मोहना और किठौन्दा में कई कच्चे मकान गिर गए हैं। मोहना नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 14 में एक कच्चा मकान पूरी तरह से गिर गया, हालांकि राहत की बात यह रही कि उस समय लोग घर में नहीं थे और बाहर सुरक्षित निकल आए। दूसरी ओर, किठौन्दा गांव की आदिवासी बस्तियों में पानी घुसने से हालात और बिगड़ गए हैं। कई कच्चे मकान ढह गए हैं और लोग अपने परिवार और सामान को बचाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।

डैम से लगातार छोड़ा जा रहा पानी

इंदिरा सागर व ओंकारेश्वर बांध से लगातार पानी छोड़े जाने के कारण खरगोन जिले में नर्मदा नदी उफान पर है। महेश्वर, मंडलेश्वर व बड़वाह में नर्मदा नदी उफान पर है। बड़वाह में खतरे के निशान के करीब जबकि महेश्वर में खतरे के निशान से 4 मीटर नीचे पानी बह रहा है।

महेश्वर में सभी घाट डूबे

महेश्वर में सभी घाट डूब गए हैं। अहिल्या घाट की मुख्य रपट व अष्ट पहलू की सीढ़ियों तक पानी पहुंच गया है। घाट स्थित किला गेट बंद कर दिया। नर्मदा का जलस्तर सामान्य 140 मीटर से 5 मीटर ज्यादा 145 मीटर पर है। खतरे का निशान 149 मीटर पर है।

कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने मंगलवार के लिए गुना और श्योपुरकलां में वज्रपात के साथ अत्यधिक भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। विदिशा, राजगढ़, अशोकनगर, शिवपुरी, मुरैना, दमोह और सागर में बिजली गिरने के साथ अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट केसाथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

MP weather news | mp weather news hindi | MP Weather Alert Today | mp weather alert | MP weather | एमपी में बारिश का दौर | एमपी में बारिश का अनुमान | एमपी में बारिश | आज का मौसम | एमपी में आज का मौसम

एमपी में आज का मौसम आज का मौसम एमपी में बारिश एमपी में बारिश का अनुमान एमपी में बारिश का दौर MP weather mp weather alert MP Weather Alert Today mp weather news hindi MP weather news शिवपुरी ग्वालियर नर्मदा नदी
Advertisment