MP में टूटा बारिश का रिकॉर्ड, स्कूल में जलभराव SDERF ने टीचर्स को निकाला, श्योपुर में हाईवे बंद

मध्यप्रदेश के कई जिलों में मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। शिवपुरी में स्कूल जलमग्न, श्योपुर हाईवे बंद, टीकमगढ़ में रिकॉर्ड बारिश हुई।

author-image
Rohit Sahu
New Update
mp weather update
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश में मॉनसून अब पूरी तरह सक्रिय हो चुका है और प्रदेशभर में तेज बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है। राजधानी भोपाल में रविवार को मॉनसून ने दस्तक दी और सुबह से ही रुक-रुक कर बारिश होती रही।

दोपहर तक बारिश की रफ्तार थोड़ी धीमी रही, लेकिन फिर भी शाम तीन बजे तक शहर में करीब 1 इंच पानी गिर चुका था। वहीं, मुरैना और आसपास के क्षेत्रों में मॉनसून की पहली बारिश से ही बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। तेज बारिश के कारण सड़कों पर पानी भर गया और जनजीवन प्रभावित हुआ।

शिवपुरी में स्कूल से टीचर का रेस्क्यू

शिवपुरी जिले के कोलारस स्थित लुकवासा गांव में भारी बारिश से ज्ञानस्थली स्कूल जलमग्न हो गया है। स्कूल परिसर में भरे पानी में कुछ शिक्षक फंस गए जिन्हें निकालने एसडीईआरएफ की टीम पहुंची। हॉस्टल से दो 5-5 महीने के बच्चों समेत 10 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

टीकमगढ़ में एक दिन में टूटा पांच साल का रिकॉर्ड

टीकमगढ़ जिले में 9 इंच बारिश दर्ज की गई जो पिछले पांच वर्षों की जून बारिश से अधिक है। शहर की सड़कों से लेकर घरों तक पानी भर गया, जिससे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

श्योपुर-बारां हाईवे बंद, बाजारों में घुटनों तक पानी

श्योपुर में पार्वती नदी उफान पर है। कुहंजापुर पुलिया पर पानी ऊपर आ गया है, जिससे श्योपुर-बारां हाईवे पूरी तरह बंद है। मुख्य बाजार, चूड़ी मार्केट और सब्जी मंडी में घुटनों तक पानी भर गया है। दुकानों के अंदर पानी घुस गया है।

अशोकनगर-गुना में घरों में घुसा बारिश का पानी

अशोकनगर जिले के मुंगावली और गुना जिले में लगातार बारिश के चलते निचले इलाकों में घरों में पानी भर गया है। शिवपुरी के रिजौद गांव में कई घर जलमग्न हो गए हैं। अनाज भीगने से नुकसान हुआ है।

24 घंटे में 25 जिलों में बारिश, गुना में सबसे ज्यादा

पिछले 24 घंटों में मध्यप्रदेश के 25 से अधिक जिलों में बारिश हुई। गुना में सर्वाधिक 5.8 इंच बारिश रिकॉर्ड की गई। नर्मदापुरम, टीकमगढ़, मंडला, ग्वालियर सहित अन्य जिलों में भी पानी गिरा। उज्जैन, देवास और इंदौर में ऑरेंज और रेड अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग का रेड अलर्ट, 8 इंच तक बारिश संभव

मौसम विभाग ने इस सीजन का पहला रेड अलर्ट उज्जैन, शाजापुर, आगर मालवा और राजगढ़ के लिए जारी किया है। इन जिलों में 24 घंटे में 8 इंच से ज्यादा पानी गिरने की आशंका है। वहीं अन्य 17 जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें

📢🔃 🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

thesootr links

 मध्य प्रदेश का मौसम | MP weather | mp weather alert | MP weather report

मध्य प्रदेश का मौसम MP weather MP weather report मौसम mp weather alert