/sootr/media/media_files/2024/11/06/enO5WLQGwHT58lthFfSQ.jpg)
मध्य प्रदेश के राजगढ़ में चार युवकों ने एक एएसआई के साथ मारपीट की। युवकों ने एएसआई का पर्स छीन लिया और उसका मोबाइल जमीन पर फेंककर तोड़ दिया। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। घटना राजगढ़ जिला अस्पताल की बताई जा रही है।
सीसीटीवी में कैद हुई घटना
अस्पताल में ड्यूटी पर मौजूद डॉ. अमर सिंह धारवे के साथ चार युवक बदसलूकी कर रहे थे। वहां अस्पताल चौकी पर बैठे एएसआई जैल सिंह ने युवकों को ऐसा करने से रोका। इससे नाराज युवकों ने उनकी पिटाई शुरू कर दी। इस दौरान वे एएसआई की पिटाई करते हुए अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए।
राजगढ़ जिला अस्पताल में एएसआई पर युवकों ने किया हमला, आरोपी गिरफ्तार#Rajgarh#Hospital#ASI#ViralVideo#News#TheSootr@MPPoliceDepttpic.twitter.com/wgC3p7Bxw1
— TheSootr (@TheSootr) November 6, 2024
एएसआई का पर्स भी छीना
वीडियो में आप देख सकते हैं कि राजगढ़ के चारों युवक एएसआई के बाल खींचकर उसकी पिटाई कर रहे हैं। इसके बाद उसे लॉबी में घसीटते हुए ले जा रहे हैं। फिर उसका सिर टेबल पर पटक रहे हैं। आरोप है कि युवकों ने एएसआई का पर्स भी छीन लिया। वहीं, उसका मोबाइल जमीन पर फेंककर तोड़ दिया।
आरोपियों को किया गिरफ्तार
मारपीट की यह घटना अस्पताल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसमें चारों आरोपी एएसआई की पिटाई करते नजर आ रहे हैं। विवाद के बाद अस्पताल का स्टाफ मौके पर पहुंचा। उन्होंने बीच-बचाव किया। फिलहाल पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एएसआई जैल सिंह की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने सरकारी काम में बाधा डालने, मारपीट व लूट का मामला दर्ज कर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक