ASI को खींच-खींचकर पीटा, बाल पकड़कर घसीटा, जानें क्या है मामला

मध्य प्रदेश के राजगढ़ में चार युवकों ने एक एएसआई के साथ मारपीट की। युवकों ने एएसआई का पर्स छीन लिया और उसका मोबाइल जमीन पर फेंककर तोड़ दिया।

Advertisment
author-image
Ravi Singh
New Update
the Indian police
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश के राजगढ़ में चार युवकों ने एक एएसआई के साथ मारपीट की। युवकों ने एएसआई का पर्स छीन लिया और उसका मोबाइल जमीन पर फेंककर तोड़ दिया। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। घटना राजगढ़ जिला अस्पताल की बताई जा रही है।

सीसीटीवी में कैद हुई घटना

अस्पताल में ड्यूटी पर मौजूद डॉ. अमर सिंह धारवे के साथ चार युवक बदसलूकी कर रहे थे। वहां अस्पताल चौकी पर बैठे एएसआई जैल सिंह ने युवकों को ऐसा करने से रोका। इससे नाराज युवकों ने उनकी पिटाई शुरू कर दी। इस दौरान वे एएसआई की पिटाई करते हुए अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए।

एएसआई का पर्स भी छीना

वीडियो में आप देख सकते हैं कि राजगढ़ के चारों युवक एएसआई के बाल खींचकर उसकी पिटाई कर रहे हैं। इसके बाद उसे लॉबी में घसीटते हुए ले जा रहे हैं। फिर उसका सिर टेबल पर पटक रहे हैं। आरोप है कि युवकों ने एएसआई का पर्स भी छीन लिया। वहीं, उसका मोबाइल जमीन पर फेंककर तोड़ दिया। 

आरोपियों को किया गिरफ्तार

मारपीट की यह घटना अस्पताल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसमें चारों आरोपी एएसआई की पिटाई करते नजर आ रहे हैं। विवाद के बाद अस्पताल का स्टाफ मौके पर पहुंचा। उन्होंने बीच-बचाव किया। फिलहाल पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एएसआई जैल सिंह की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने सरकारी काम में बाधा डालने, मारपीट व लूट का मामला दर्ज कर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

मध्य प्रदेश क्राइम न्यूज राजगढ़ पुलिस Rajgarh एमपी हिंदी न्यूज राजगढ़