आमीन हुसैन@ RATLAM
मध्य प्रदेश की सैलाना सीट से BAP यानी भारत आदिवासी पार्टी के विधायक कमलेश्वर डोडियार ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) को पत्र लिखकर रतलाम निवेश क्षेत्र योजना निरस्त करने की मांग की है। विधायक कमलेश्वर डोडियार ने रतलाम ग्रामीण क्षेत्र के पलसोडी, जुलवानिया, बिब्दौड़, सरवनी, रामपुरिया, जामथुन आदि गांवों को मिलाकर निर्माणाधीन रतलाम निवेश क्षेत्र योजना को जनहित में निरस्त करने की मांग की है।
निवेश क्षेत्र योजना निरस्त करने की मांग
मध्य प्रदेश में भारत आदिवासी पार्टी के इकलौते विधायक कमलेश्वर डोडियार (MLA Kamleshwar Dodiyar ) ने पत्र लिखकर सीएम मोहन यादव से कहा कि पलसोड़ी, बिब्दौड़, जुलवानिया, जामथुन, सरवनी, रामपुरिया आदि गांवों में रतलाम निवेश क्षेत्र योजना के निजी और शासकीय मिलाकर 1 हजार 666 हेक्टेयर से ज्यादा जमीन पर निर्माण चल रहा है, जिसमें आदिवासियों की निजी जमीन भी उद्योग के लिए अधिग्रहीत की जा रही है।
आदिवासियों के अधिकारों का हो रहा उल्लंघन
विधायक डोडियार ने यह भी कहा कि आदिवासियों के पास पहले से ही कम जमीन होती है, ऐसे में उद्योग के लिए दोषपूर्ण नीति के तहत जमीने लेने पर परिवार के पालन पोषण सहित आजीविका के लिए कोई साधन नहीं बचता है। उन्होंने आगे कहा कि निवेश योजना के लिए आदिवासियों के संवैधानिक अधिकारों का उल्लंघन किया जा रहा है, जमीन अधिग्रहण के लिए ग्राम पंचायत और पेसा कानून के तहत ग्राम सभाओं का आयोजन तक नहीं हुआ है, ग्रामीणों से किसी प्रकार की कोई सहमति नहीं ली। विधायक ने पत्र में रतलाम निवेश क्षेत्र योजना रद्द करने की मांग करते हुए जन आंदोलन की चेतावनी भी दी है।
आंदोलन की दी चेतावनी
विधायक कमलेश डोडियार ने द सूत्र से बातचीत में बताया कि मैंने आपत्ति ली है, और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को पत्र भी लिखा है, पहले भी आदिवासी समुदाय के साथ मैंने आंदोलन किया है, निवेश क्षेत्र योजना को निरस्त करने की मांग की थी। इसके बाद अधिकारी और पुलिस प्रशासन ने मेरे खिलाफ केस किए, कई तरह की समस्याओं का सामना किया और अगर योजना निरस्त नहीं की गई तो आंदोलन किया जाएगा।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक