आमीन हुसैन, RATLAM. मध्य प्रदेश के रतलाम में 13 साल की बच्ची के साथ बेरहमी से मारपीट का मामला सामने आया था। यहां चाची ने भतीजी को पैरों में दबाकर उसकी पिटाई की थी। चाची ने भतीजी को थप्पड़ मारे।
बच्ची से मारपीट कैमरे में कैद हो गई। मारपीट की वीडियो बच्ची के नाना तक पहुंची तो वे तुरंत ही दीनदयाल नगर थाने पर गुरुवार की देर शाम बच्ची के साथ मारपीट करने वाली चाची के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंचे जहां आवेदन देकर करवाई करने की मांग की।
इसके बाद आज यानी 23 अगस्त को बच्ची के नाना के आवेदन पर पुलिस ने बच्ची को पिटने वाली चाची पर थाना दीनदयाल नगर में ( BNS ) भारतीय न्याय संहिता की धारा 296,115,(2), में मामला दर्ज किया है।
पैरों में दबाकर भतीजी की जमकर पिटाई
वायरल वीडियो में बच्ची अपनी चाची से छोड़ देने की गुहार लगाती नजर आ रही है, लेकिन महिला पैरों में दबाकर उसकी पिटाई करती जा रही है। वायरल वीडियो जब बच्ची के नाना के पास पहुंचा तो उन्होंने दीनदयाल नगर पुलिस थाने पहुंचकर मामले में शिकायत की। नाना ने बताया कि मारपीट करने वाली महिला नातिन की चाची है।
न्याय दिलाने और सुरक्षा की मांग
बच्ची के नाना ने बताया कि उनकी बेटी हरियाणा में रहती हैं, उसकी दो बेटियां हैं, एक बच्ची हरियाणा में रहती हैं, और एक बच्ची रतलाम में उसके दादा- दादी के साथ रह रही हैं, जिसके साथ मारपीट की गई है। जिसका वीडियो भी सामने आया है। नातिन के साथ उसकी चाची ने बेरहमी से मारपीट की गई है। बच्ची को जमीन पर पटककर पीटा गया, चाची ने पैरों के बीच दबाकर थप्पड़ मारे हैं। महिला दीनदयाल नगर थाना क्षेत्र में ही रहती है। बच्ची ने नाना ने शिकायत दर्ज कराते हुए बच्ची को न्याय दिलाने और सुरक्षा की मांग की है।
मध्य प्रदेश के रतलाम में 13 साल की बच्ची की बेरहमी से पिटाई, बच्ची चीखती रही और मारती रही चाची। मारपीट का वीडियो हुआ वायरल।
— TheSootr (@TheSootr) August 22, 2024
पूरी खबर के लिए लिंक पर क्लिक करें⬇️ https://t.co/koG73NMYbQ #Ratlam #girl_beaten #viralvideo #MadhyaPradesh #MPNews #TheSootr | @SP_RATLAM_MP… pic.twitter.com/0ofuwUtTAb
बता दें कि रतलाम जिले में बच्चियों से प्रति अपराध का यह एक ही महीने में तीसरा मामला है। इससे पहले 10 साल की बच्ची के साथ रेप और कालूखेड़ा में 10 माह की बच्ची लापता होने के केस सामने आ चुके हैं। 10 माह की मासूम को पुलिस अभी तक नहीं ढूंढ पाई है।
thesootr links
-
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें