फेस्टिवल सीजन में चल रही 4 अनारक्षित स्पेशल ट्रेन, देखें टाइम टेबल

फेस्टिवल सीजन में भारतीय रेलवे ने बड़ी संख्या में स्पेशल चलाई है। यात्रियों को अब ट्रेन में टिकटों के लिए दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। क्योंकि रेलवे ने अनारक्षित स्पेशल ट्रेनें भी चलाई है।

Advertisment
author-image
Vikram Jain
New Update
MP Ratlam Festival Season Unreserved Special Train
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

RATLAM, दीपावली और छठपूजा को लेकर भारतीय रेलवे ने देशभर में 7 हजार से ज्यादा स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं। जिससे यात्री सफर कर अपने घर पहुंच रहे हैं। फेस्टिवल सीजन में रेलवे ने यूपी और बिहार जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए हर रूट से स्पेशल ट्रेनें चलाई है। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से 4 स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। सभी ट्रेनें अनारक्षित हैं। यानी इन ट्रेनों में सभी बोगी सामान्य है। जानें इन स्पेशल ट्रेनों का टाइम टेबल

बांद्रा- गोरखपुर स्पेशल ट्रेन

गाड़ी संख्या 09093 बांद्रा टर्मिनस- गोरखपुर अनारक्षित स्पेशल रविवार 3 नवंबर को 4 बजकर 40 मिनट पर बांद्रा टर्मिनस से निकलेगी। यह स्पेशल ट्रेन सोमवार को शाम 6 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।

यह स्पेशल ट्रेन सोमवार को 16:20 बजे रतलाम और उज्जैन 18:20 बजे पहुंचेगी। यह ट्रेन बोरीवली, पालघर, दहाणू रोड, वापी और वलसाड स्टेशनों पर रुकेगी। इसमें तीन स्लीपर और 14 सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।

गोरखपुर-वलसाड स्पेशल ट्रेन

09094 गोरखपुर- वलसाड स्पेशल 4 नवंबर को गोरखपुर से 22.00 बजे चलेगी। यह स्पेशल ट्रेन 6 नवंबर को सुबग 6 बजे वलसाड पहुंचेगी। यह ट्रेन मंगलवार को उज्जैन में 18.35 बजे और रतलाम में 21.20 बजे आएगी। 

स्टॉपेज: उधना, सूरत, वडोदरा, रतलाम, उज्जैन, संत हिरदाराम नगर, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा, मनकापुर, बस्ती और खलिलाबाद स्टेशन

फेस्टिवल सीजन में MP से गुजरेंगी ये स्‍पेशल ट्रेनें, देखें टाइम टेबल

जयनगर स्पेशल ट्रेन

गाड़ी संख्या 09030 उधना- जयनगर-उज्जैन अनारक्षित स्पेशल तीन नवंबर को 07.25 बजे उधना से चलेगी। जो रतलाम 14.30 और उज्जैन 16.35 पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 09040 स्पेशल ट्रेन 5 नवंबर को जयनगर से सुबह 5.30 बजे चलेगी। जो बुधवार को 16.00 बजे उज्जैन पहुंचेगी।

स्टॉपेज: संत हिरदाराम नगर, बीना, सागर, दमोह, कटनी मुड़वारा, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पं. दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र, सोनपुर, हाजिपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, दरभंगा और मधुबनी स्टेशन

उधना-जयनगर स्पेशल

गाड़ी संख्या 09039 उधना- जयनगर स्पेशल का सूरत, सायण, भरूच, वडोदरा एवं गोधरा स्टेशन पर भी ठहराव रहेगा। इस ट्रेन में 05 स्लीपर एवं 10 सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे, जो सभी अनारक्षित रूप में चलेगी।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

railway news फेस्टिवल सीजन स्पेशल ट्रेन MP News रतलाम रेल मंडल Ratlam Railway Division रेलवे न्यूज Ratlam News एमपी न्यूज Festival Season Special Train