मध्य प्रदेश की रतलाम पुलिस (Ratlam police) ने गुजरात के अहमदाबाद में फल व्यापारी की हत्या कर भागे तीन कॉन्ट्रेक्ट किलर को गिरफ्तार किया है। गुजरात पुलिस की सूचना के बाद रतलाम की बिलपांक थाना पुलिस ने फोरलेन पर नाकाबंदी कर चेकिंग के दौरान उदयपुर-इंदौर बस में सवार हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने शूटरों की तलाशी में लोडेड पिस्टल, मैगजीन और खंजर बरामद किया है। फिलहाल, रतलाम पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपियों को गुजरात पुलिस को सौंप दिया है।
जानें पूरा मामला
अहमदाबाद पुलिस के मुताबिक, 14 नवंबर को फल व्यापारी की गोली मारकर हत्या की गई थी। वारदात के बाद तीनों कॉन्ट्रेक्ट किलर कुलदीप (22साल) निवासी मुरैना मध्य प्रदेश, अंकित भदौरिया (20 साल) निवासी भिंड और अन्नू राजपूत (24साल) निवासी कानपुर (यूपी) का नाम सामने आया था। पुलिस ने फरार तीनों आरोपियों की शुरू की थी, इस दौरान पता चला कि तीनों राजस्थान के उदयपुर में है। जब पुलिस इनका पीछा किया तो ये आरोपी उदयपुर से भागकर मध्य प्रदेश के नीमच, मंदसौर होते रतलाम आ गए।
रतलाम पुलिस ने नाकाबंदी कर दबोचा
हत्या कर भागे आरोपियों को पकड़ने के लिए अहमदाबाद पुलिस ने रतलाम पुलिस अधीक्षक अमित कुमार से संपर्क किया और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए मदद मांगी, जिसके बाद एसपी ने पुलिस टीम का गठन किया। बिलपांक पुलिस ने निरीक्षक अयूब खान के नेतृत्व में फोरलेन के टोल नाका पर नाकाबंदी की। इसके बाद पुलिस ने राजस्थान रोडवेज की बस को तलाशी के लिए रोका। इस दौरान पुलिस ने तीनों आरोपियों को दबोच लिया। पुलिस ने आरोपियों की तलाशी के दौरान लोडेड पिस्टल, मैगजीन सहित खंजर बरामद किया गया है। ये तीनों शूटर उदयपुर से बस में भोपाल जाने के लिए बैठे थे।
उदयपुर से भोपाल जा रहे थे तीनों
रतलाम पुलिस की पूछताछ में कॉन्ट्रैक्ट किलर्स ने अहमदाबाद में फल व्यापारी की हत्या कर फरार होने का गुनाह कबूल किया। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह तीनों अहमदाबाद में हत्या करने के बाद राजस्थान भागे थे। इसके बाद रविवार शाम को तीनों राजस्थान के उदयपुर से रोडवेज बस में सवार हुए थे। वह भोपाल जाने की तैयारी में थे।
मृतक के भतीजे ने दी थी हत्या की सुपारी
घटनाक्रम को लेकर अहमदाबाद पुलिस ने खुलासा किया है। अहमदाबाद पुलिस कमिश्नर ने बताया कि फल व्यापारी बादामजी मोदी के भतीजे अशोक ने चाचा का मर्डर कराने के लिए 25 लाख रुपए की सुपारी दी थी। आरोपी अशोक मोदी ने हत्या की सुपारी अन्नू राजपूत को दी थी। इसके बाद आरोपी अन्नू राजपूत, कुलदीप और अंकित बाइक पर सवार होकर निकले और फल व्यापारी बादामजी मोदी को गोली मार दी थी, इसके बाद उन्हें अस्पताल में लाया गया था जहां उनकी मौत हो गई थी। वारदात के बाद तीनों आरोपी फरार हो गए थे।
इधर, हत्या के मास्टरमाइंड अशोक ने भी वारदात को लेकर कुबूल किया है कि उसने अपने चाचा की हत्या के लिए कॉन्ट्रैक्ट किलर को 25 लाख की सुपारी दी थी, शूटरों को को 75 हजार रुपए दिए गए थे। फिलहाल, रतलाम पुलिस ने तीनों आरोपियों को अहमदाबाद पुलिस को सौंप दिया है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक