आमीन हुसैन@RATLAM
मध्य प्रदेश के रतलाम पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने अपने पुलिस स्टाफ को बड़ी सौगात दी है। जिसके तहत अब जिले के पुलिस कर्मियों को अपने जन्मदिन (birthday leave) पर एक दिन की विशेष छुट्टी दी जाएगी। यह पहल पुलिसकर्मियों के लिए बड़ी राहत लेकर आई है।
परिवार के साथ जन्मदिन मनाएंगे पुलिसकर्मी
रतलाम जिले में पुलिस स्टाफ के किसी भी अधिकारी कर्मचारी का अगर जन्मदिन है तो उसे इस दिन की एक दिन की विशेष छुट्टी दी जाएगी। उस छुट्टी में वो अपने परिवार के साथ अपना जन्मदिन मना सकेंगे। और एसपी भी व्यक्तिगत रूप से शुभकामनाएं देंगे। दरअसल, पुलिस की नौकरी में अक्सर उन्हें त्योहारों और छुट्टियों के दौरान भी ड्यूटी करना पड़ता है, जिससे पुलिस कर्मियों का पारिवारिक जीवन प्रभावित होता है। साथ परिवारिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में रतलाम के पुलिस अधीक्षक की यह पहल स्टाफ के लिए खुशियां लेकर आई।
दो पुलिसकर्मियों को मिली जन्मदिन की छुट्टी
मंगलवार को इस पहल के तहत रतलाम जिले के दो पुलिसकर्मियों को उनके जन्मदिन पर एक दिन की छुट्टी दी गई, जिससे उन्होंने अपने परिवार के साथ अपना जन्मदिन मनाया। इस दौरान एसपी ने भी जन्मदिन की शुभकामनायें दी। एसपी अमित कुमार (Ratlam SP Amit Kumar) ने इस फैसले की पुष्टि करते हुए बताया कि इस पहल का उद्देश्य पुलिस स्टाफ को उनके विशेष दिन पर परिवार के साथ समय बिताने का अवसर प्रदान करना है।
जन्मदिन पर दी जाएगी विशेष छुट्टी
द सूत्र से खास बातचीत में रतलाम पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि पुलिस स्टाफ के जन्मदिन के लिए विशेष छुट्टी की छूट दी है, स्टाफ में किसी का भी जन्मदिन होगा तो उसे 1 दिन की छुट्टी दी जाएगी। जिससे कर्मचारी- अधिकारी अपने परिवार के साथ अपना जन्मदिन बना सकेंगे।
एसपी ने बताया विशेष छुट्टी का उद्देश्य
एसपी अमित कुमार ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य पुलिस स्टाफ को उनके विशेष दिन पर परिवार और अपनों के साथ समय बिताने का अवसर प्रदान करना है। एसपी अमित कुमार ने आगे कहा कि पुलिस कर्मचारियों के लिए यह छुट्टी मध्य प्रदेश शासन के गाइडलाइनों के तहत दी जाएगी, ताकि कर्मचारियों का भला हो और वे अपने परिवार के साथ खुशहाल समय बिता सकें।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक