राजस्व महाअभियान 3.0 में 75 फीसदी लक्ष्य प्राप्ति का दावा, जबकि भटक रहे किसान

राजस्व महाअभियान 3.0 के तहत मध्‍य प्रदेश ने 75% लक्ष्य हासिल करने का दावा किया है। लेकिन 4.31 लाख मामले अभी भी लंबित हैं। तकनीकी दिक्कतों और मैदानी अमले की लापरवाही के कारण किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

Advertisment
author-image
Sanjay Sharma
New Update
MP Revenue Maha Abhiyan

MP Revenue Maha Abhiyan

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

फैक्ट फाइल

कहां-कितनी शिकायतें

सीएम हेल्पलाइन पर-6042
जिला जनसुनवाई : 3618

महाअभियान में पेंडिंग केस

नक्शा बटांकन-148142
आधार-खसरा लिंक-273980

स्वामित्व अभियान (फार्मर रजिस्ट्री)

नामांतरण-8182
बटवारा-599
सीमांकन-885

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

MP News मोहन यादव Mohan Yadav रजिस्ट्री महत्वाकांक्षी राजस्व महाअभियान राजस्व विभाग Revenue MahaAbhiyan