BHOPAL. अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले रीवा से बीजेपी सांसद जनार्दन मिश्रा एक बार फिर चर्चाओं में हैं। रीवा सांसद ने इस बार मोबाइल और पति-पत्नी को लेकर हैरान करने वाला बयान दिया है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पति-पत्नी एक-दूसरे को देखने की जगह मोबाइल ज्यादा देखते हैं। आजकल ऑनलाइन शादियों का चलन बढ़ता जा रहा है। मेरा मानना है कि 50 से 60 वर्षों के बाद बच्चे भी ऑनलाइन ही जन्म लेंगे। सांसद आर्टीफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के प्रभाव पर भाषण दे रहे थे।
चेहरा घुमा कर लेटे रहते हैं पति-पत्नी
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद जनार्दन मिश्रा ने कहा कि लोगों का कहना है कि आजकल पति-पत्नी एक ही बिस्तर पर सोते हैं, लेकिन एक का चेहरा उत्तर की ओर और दूसरे का दक्षिण की ओर होता है। दोनों अलग-अलग दिशाओं में मुंह मोड़कर लेटे रहते हैं। पति-पत्नी एक-दूसरे को देखने के बजाय अपने मोबाइल में व्यस्त रहते हैं, वहीं पर अपनी भावनाएं व्यक्त करते हैं। यह यंत्र, जिसे आपने बनाया है, जिसने दंपतियों को एक-दूसरे के सामने मुंह करने के बजाय विपरीत दिशा में मुंह मोड़ने के लिए मजबूर कर दिया है। उन्होंने कहा कि तकनीक के विकास से रिश्तों में बदलाव आ रहा है।
राज्यपाल के सामने दिया बयान
दरअसल, रीवा के इंजीनियरिंग कॉलेज में हीरक जयंती समारोह का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में बीजेपी सांसद जनार्दन मिश्रा शामिल होने पहुंचे थे। जब वे कार्यक्रम में मंच से बोले रहे थे उस दौरान मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल भी मौजूद थे।
भविष्य में ऑनलाइन पैदा होंगे बच्चे
सांसद मिश्रा ने आगे कहा कहा कि हमारा प्रेम, हमारी मानवता, हमारा सौहार्द्र, हमारा एकत्रीकरण कैसे बरकरार रहे, आज विज्ञान के सामने यह सबसे बढ़ी चुनौती है, आप इंजीनियरिंग के छात्र हैं, आप इसका हल कैसे निकालते हैं, यह सवाल आपके बीच छोड़कर जा रहा हूं।... उन्होंने आगे कहा कि आजकल शादियां भी ऑनलाइन होने लगी हैं। मैं तो सोचता हूं कि 50-60 साल बाद ऑनलाइन जब बच्चे पैदा होंगे। यह कहना कठिन है कि वह बच्चा हाड़-मांस का होगा या फिर स्टील का... यह बड़ा सवाल है। इस पर आज विचार करने की आवश्यकता है। सांसद का यह संबोधन सुनकर सुनकर मंच पर मौजूद राज्यपाल और समारोह में मौजूद प्रोफेसर, स्टूडेंट सभी हैरत में पड़ गए।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक