BHOPAL. मध्य प्रदेश के रीवा में एक प्राइवेट स्कूल में उस वक्त हड़कंप मच गया जब क्लास में 10 बच्चे एक के बाद एक बेहोश हो गए। उल्टियां करते-करते 10 बच्चे बेहोश हो गए। यह नजारा देखकर स्कूल प्रबंधन हैरान रह गया। इसके बाद सभी बच्चों को तुरंत अस्पताल लाया गया। बेहोश छात्रों के लक्षणों को डॉक्टर भी घबरा गए। फिलहाल बच्चों की तबीयत में सुधार है।
जानें पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक पूरा मामला रायपुर कर्चुलियान के सुपर विकास शिशु हाईस्कूल उमरी का है। प्राइवेट स्कूल में बच्चे अपनी क्लास में बैठे थे। लंच के बाद कुछ बच्चों को उल्टियां होने लगी। बच्चों ने टीचर से सीने में दर्द की शिकायत की। उल्टियां करते-करते एक-एक करके 10 बच्चे बेहोशी की हालत में पहुंच गए। जब स्कूल मैनेजमेंट के लोग पहुंचे तो वे घबरा गए। इसके बाद फौरन बच्चों को संजय गांधी अस्पताल भेजा गया। बच्चों को अस्पताल में भर्ती किया गया है। डॉक्टर्स बच्चों का इलाज कर रहे है। डॉक्टर यह समझने की कोशिश कर रहे हैं कि आखिर बच्चों की इस तरह से तबियत कैसे बिगड़ गई।
बच्चों की हालत में सुधार
स्कूल में छात्रों के बेहोश होने के मामले की सूचना मिलते ही संजय गांधी अस्पताल के अधीक्षक राहुल मिश्रा और चाइल्ड स्पेशलिस्ट नरेश बजाज अस्पताल पहुंचे। स्पेशलिस्ट डॉक्टर ने बच्चों का उपचार किया है। फिलहाल बीमार बच्चों की हालत में सुधार है। जानकारी के अनुसार भर्ती 10 में से 7 बच्चों को छुट्टी दे दी गई है। तीन का इलाज चल रहा है।
मामले में चाइल्ड स्पेशलिस्ट भी हैरान
मामले में चाइल्ड स्पेशलिस्ट नरेश बजाज ने हैरान जताते हुए बताया कि ऐसा मामला पहले कभी नहीं देखा था और ना ही सुना है। उन्होंने कहा कि कहा कि कभी-कभी ऐसा होता है। जब एक बच्चा उल्टी करता है तो उसे देख दूसरे बच्चे भी उल्टियां करने लगते हैं, लेकिन इस तरह का मामला पहली सामने आया है। 10 बच्चे एक-एक करके उल्टियां करने लगे और बेहोश हुए। उन्होंने मामले में जांच की बात कही है।
इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी सुदामा गुप्ता का कहना है कि डॉक्टरों की टीम ने बच्चों की जांच की है, फिलहाल बच्चे ठीक है, अगर स्वास्थ्य विभाग चाहे तो बच्चों की तबीयत बिगड़ने को लेकर जांच कर सकता है। उन्होंने आगे कहा कि मामले को लेकर स्कूल जाकर देखा जाएगा कि आखिर ऐसा कैसे हुआ।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक