MP RTO Transfer: भोपाल और ग्वालियर समेत 9 जिला RTO अधिकारियों के तबादले

मध्य प्रदेश सरकार ने 9 परिवहन अधिकारियों के तबादले किए। भोपाल का प्रभारी आरटीओ जितेंद्र कुमार शर्मा और ग्वालियर का प्रभारी आरटीओ विक्रमजीत सिंह कंग को नियुक्त किया गया।

author-image
Sandeep Kumar
एडिट
New Update
mp-rto-transfer-list-2025
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मध्य प्रदेश सरकार ने शुक्रवार यानी आज 21 मार्च को जिला परिवहन स्तर के 9 अधिकारियों के ट्रांसफर आदेश जारी किए। जिसमें भोपाल का प्रभारी आरटीओ जितेंद्र कुमार शर्मा और ग्वालियर का प्रभारी क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी विक्रमजीत सिंह कंग को बनाया गया है। इसके अलावा भोपाल, ग्वालियर, सागर, नर्मदापुरम, छतरपुर, देवास और अन्य जिलों में परिवहन अधिकारियों की नई नियुक्तियां की गईं।

तेहनगुरिया सागर, जया बसावा नर्मदापुरम प्रभारी RTO

मनोज कुमार तेहनगुरिया प्रभारी अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी छिंदवाड़ा को प्रभारी क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सागर भेजा गया है। वहीं सुनील कुमार शुक्ला प्रभारी क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सागर को जिला परिवहन अधिकारी पन्ना ट्रांसफऱ किया गया है। विक्रमजीत सिंह कंग प्रभारी अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी छतरपुर को प्रभारी क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ग्वालियर। विमलेश कुमार गुप्ता प्रभारी अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी कटनी को जिला परिवहन अधिकारी मंडला भेजा गया है। मधु सिंह सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, संभागीय उप परिवहन आयुक्त कार्यालय ग्वालियर को छतरपुर भेजा गया। स्वाति पाठक जिला परिवहन अधिकारी दतिया को सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, परिवहन आयुक्त कार्यालय ग्वालियर भेजा गया है। निशा चौहान प्रभारी क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी नर्मदापुरम को जिला परिवहन अधिकरी देवास ट्रांसफर किया गया है। इसके अलावा जया बसावा जिला परिवहन अधिकारी देवास को प्रभारी क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी नर्मदापुरम ट्रांसफर किया गया है।

ये खबर भी पढ़िए...दुनिया का पहला AI से तैयार अखबार, इटली के 'Il Foglio' का अनोखा प्रयोग

ये खबर भी पढ़िए...इंदौर में दोस्तों संग पार्टी कर रही युवती की आंख में लगी गोली, इलाज के दौरान मौत

किन अधिकारियों को कहां भेजा गया?

अधिकारी का नामपुराना पदनया पद
जितेंद्र कुमार शर्माजिला परिवहन अधिकारी, नरसिंहपुरप्रभारी आरटीओ, भोपाल
विक्रमजीत सिंह कंगप्रभारी एआरटीओ, छतरपुरप्रभारी आरटीओ, ग्वालियर
मनोज कुमार तेहनगुरियाप्रभारी एआरटीओ, छिंदवाड़ाप्रभारी आरटीओ, सागर
सुनील कुमार शुक्लाप्रभारी आरटीओ, सागरजिला परिवहन अधिकारी, पन्ना
विमलेश कुमार गुप्ताप्रभारी एआरटीओ, कटनीजिला परिवहन अधिकारी, मंडला
मधु सिंहएआरटीओ, ग्वालियरप्रभारी एआरटीओ, छतरपुर
स्वाति पाठकजिला परिवहन अधिकारी, दतियासहायक आरटीओ, परिवहन आयुक्त कार्यालय, ग्वालियर
निशा चौहानप्रभारी आरटीओ, नर्मदापुरमजिला परिवहन अधिकारी, देवास
जया बसावाजिला परिवहन अधिकारी, देवासप्रभारी आरटीओ, नर्मदापुरम

ये खबर भी पढ़िए... Indore news : इंदौर में होंगे 82 हजार करोड़ के निवेश, औद्योगिक विकास को मिलेगी नई दिशा

ये खबर भी पढ़िए... SI का अनूठा प्रयास, साइबर सुरक्षा जागरूकता के लिए बनाई वेबसाइट, ठगी से बचने के लिए टिप्स और क्विज

MP News मध्य प्रदेश RTO एमपी हिंदी न्यूज transfer list तबादला सूची hindi news