New Update
Listen to this article
0.75x
1x
1.5x
00:00
/ 00:00
निलेश कुमार@sagar
मध्य प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री और बीजेपी विधायक भूपेंद्र सिंह ने कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में आए नेताओं के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि वे कांग्रेसियों को स्वीकार नहीं करेंगे। मंच से कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भूपेंद्र सिंह ने कहा कि बीजेपी का कार्यकर्ता जिनसे कभी प्रताड़ित रहा हो उनको पार्टी स्वीकार करें या न करें, लेकिन मैं बिल्कुल भी स्वीकार नहीं करूंगा।
मुझे स्वीकार नहीं कांग्रेसी
दरअसल, पूर्व मंत्री और बीजेपी नेता भूपेंद्र सिंह के सागर में समर्थकों द्वारा दीपावली मिलन समारोह में शामिल हुए थे। इस दौरान खुरई से विधायक भूपेंद्र सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जिनसे कभी बीजेपी कार्यकर्ता प्रताड़ित रहा है, उनको बीजेपी स्वीकार करें या नहीं करें, लेकिन वह स्वीकार नहीं करेंगे।
एक समय कांग्रेस का था आतंक
भूपेंद्र सिंह (Former minister Bhupendra Singh) ने आगे कहा कि एक समय खुरई में कांग्रेस का इतना आतंक था कि कोई भी बीजेपी से जुड़ा व्यक्ति पार्षद या सरपंच यहां तक की विधायक तक के लिए फॉर्म नहीं भर सकता था। बीजेपी ने मुझसे कहा कि खुरई से चुनाव लड़ना है तो मैं तैयार हो गया।
कांग्रेस से बीजेपी में आए नेताओं पर साधा निशाना
पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने खुरई के पूर्व कांग्रेस विधायक अरुणोदय चौबे और मंत्री गोविंद सिंह राजपूत पर इशारों ही इशारों में निशाना साधा हैं। इससे पहले भी पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह की मंत्री गोविंद राजपूत से अदावत कई बार सामने आ चुकी है। भूपेंद्र सिंह ने कुछ दिनों पहले सागर पुलिस पर फोन टेपिंग के सनसनीखेज आरोप लगाए थे। अब कांग्रेस से बीजेपी में आये नेताओं के खिलाफ मोर्चा खोला हैं।
भूपेंद्र सिंह के प्रतिद्वंदी रहे हैं दोनों कांग्रेसी
बता दें कि सुरखी से विधायक मंत्री गोविंद राजपूत और खुरई के पूर्व विधायक अरुणोदय चौबे कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए हैं। सुरखी और खुरई विधानसभा क्षेत्रों में दोनों पूर्व कांग्रेसी भूपेंद्र सिंह के प्रतिद्वंदी रहे हैं। अब कांग्रेस से बीजेपी में एंट्री लेने वाले नेताओं पर भूपेंद्र सिंह के बयान की काफी चर्चा हो रही है।