मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोमवार, 11 नवंबर को देर रात आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए। द सूत्र ने पहले ही बता दिया था कि मुख्यमंत्री सीएमओ में बड़े बदलाव कर सकते हैं। इस लिस्ट से CM में अपने सचिवालय को काफी हल्का किया है। सीएम ने सीनियर लेवल के IAS यानी प्रमुख सचिव स्तर के अफसरों की जिम्मेदारियां भी बदली हैं। इसमें अफसरों के अनुभव का विशेष ध्यान रखा गया है। इतना ही नहीं इन तबादलों में मंत्रियों की नापसंद का भी पूरा ध्यान रखा गया है। कुल जमा नई टीम, नए विजन के साथ काम करेगी। दूसरे शब्दों में कहा जाए कि सारी कवायद 2028 की है। यानी सीएम अभी से कोई कोर- कसर नहीं छोड़ना चाहते। आइए देखते हैं, इन तबादलों के पीछे क्या गणित रहा है…
CMO के दोनों प्रमुख सचिवों को अहम जिम्मेदारी
तबादला आदेश के अनुसार अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव और सचिव स्तर के अधिकारियों के विभागों में फेरबदल किया गया है। मुख्यमंत्री के दोनों प्रमुख सचिवों संजय शुक्ला और राघवेंद्र सिंह को मुख्यमंत्री कार्यालय से हटा दिया है। अब ये दोनों सीएम सचिवालय के प्रमुख सचिव नहीं होंगे। यानी ये दोनों सीनियर अफसर नई जिम्मेदारी के साथ अपने विभागों पर पूरा फोकस कर सकेंगे। सीएम ने अपने भरोसेमंद अफसर डॉ. राजेश राजौरा सीएम सचिवालय में बरकरार रखा है।
इधर राघवेंद्र सिंह को औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग और सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्योग विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है, वहीं संजय शुक्ला को नगरीय विकास एवं आवास विभाग की जिम्मेदारी दी गई है।
ऐसे रखा मंत्रियों की पसंद का ध्यान
देर रात हुए तबादलों में मुख्यमंत्री ने उन मंत्रियों के विभागों का भी ध्यान रखा है, जिनके अफसरों से उनकी पटरी नहीं बैठ रही थी।
कैलाश विजयवर्गीय :
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री की हाउसिंग बोर्ड के कमिश्नर मनीष सिंह से खटपट की खबरें थीं। इसलिए मनीष सिंह को परिवहन विभाग का अपर सचिव बनाया गया है। उनकी जगह संजय शुक्ला को हाउसिंग बोर्ड की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है। मनीष सिंह जनवरी में सचिव के पद पर पदोन्नत होने वाले हैं। ऐसे में परिवहन विभाग के अपर मुख्य सचिव एसएन मिश्रा के रिटायर होने के बाद उनको परिवहन विभाग के सेक्रेटरी के रूप में पदस्थ कर स्वतंत्र जिम्मेदारी दी जा सकती है।विजय शाह :
जनजातीय कार्य के पीएस ई रमेश को भी विभाग के मंत्री से पटरी न बैठने के कारण हटाकर पीएस अनुसूचित जाति कल्याण विभाग में भेजा गया है। यानी अब वे नागर सिंह चौहान के विभाग में रहेंगे।इंदर सिंह परमार :
कौशल विकास का काम देख रहे गौतम सिंह की कार्यशैली को लेकर विभाग के मंत्री इंदर सिंह नाराज थे। इसके चलते सीएम ने गौतम सिंह को अपर सचिव राजस्व की जिम्मेदारी सौंपी है। उनकी जगह जीएडी के एडि. सेक्रेटरी गिरीश शर्मा को पदस्थ किया गया है।
देखें पूरी ट्रांसफर लिस्ट एक नजर में
अपर मुख्य सचिव मनु श्रीवास्तव को अब केवल नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा विभाग का दायित्व दिया गया है, और ऊर्जा विभाग से मुक्त कर दिया गया है। वह इस विभाग के आयुक्त के रूप में भी कार्यरत रहेंगे, और उन्हें ACS खेल एवं युवा कल्याण विभाग का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।
अपर मुख्य सचिव नीरज मंडलोई को अब नगरीय विकास एवं आवास विभाग के स्थान पर ऊर्जा विभाग का दायित्व सौंपा गया है। साथ ही, उन्हें मध्य प्रदेश पावर मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड जबलपुर के प्रबंध संचालक का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है।
प्रमुख सचिव संजय कुमार शुक्ला को अब नगरीय विकास एवं आवास विभाग का प्रभार सौंपा गया है। इसके अतिरिक्त, उनके पास योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग, विमानन विभाग, और मध्यप्रदेश गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास मंडल भोपाल के आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार भी रहेगा।
प्रमुख सचिव उमाकांत उमराव को श्रम विभाग के साथ ही खनिज साधन विभाग, पशुपालन एवं डेयरी विभाग, मध्य प्रदेश खनिज निगम के MD, और संचालक प्रशासन एवं खनिकर्म का अतिरिक्त दायित्व सौंपा गया है।
राघवेंद्र सिंह को उनके वर्तमान दायित्व औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग के साथ सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग विभाग और आनंद विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। अन्य महत्वपूर्ण नियुक्तियों में गुलशन बामरा प्रमुख सचिव जनजातीय कार्य विभाग, ई रमेश कुमार प्रमुख सचिव अनुसूचित जाति कल्याण विभाग, नवनीत मोहन कोठारी पर्यावरण विभाग एवं पर्यावरण आयुक्त और EPCO के महानिदेशक के रूप में कार्यभार संभालेंगे।
शेष प्रशासनिक बदलावों में, श्रीमन शुक्ला को आयुक्त आदिवासी विकास, मदन विभूषण को आयुक्त शिल्प एवं हथकरघा, सुरभि गुप्ता को आयुक्त शहडोल संभाग, दिलीप कुमार को आयुक्त उद्योग एवं प्रमुख संचालक लघु उद्योग निगम, और प्रियंका दास को अपर सचिव सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम विभाग का दायित्व दिया गया है।
प्रीति मैथिल को उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग में अपर सचिव एवं अपर संचालक बनाया गया है, मनीष सिंह को परिवहन विभाग का अपर सचिव, अनुराग चौधरी को पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग में अपर सचिव, मोहित बुदस को रेशम एवं वन विभाग का अतिरिक्त सचिव, और मनोज पुष्प को सहकारी संस्थाओं के आयुक्त सह पंजीयक का दायित्व सौंपा गया है।
अन्य नियुक्तियों में गौतम सिंह को राजस्व विभाग का अपर सचिव, गिरीश शर्मा को स्किल डेवलपमेंट प्रोजेक्ट का परियोजना संचालक एवं तकनीकी शिक्षा विभाग में अपर सचिव, पंकज जैन को मध्य प्रदेश भवन विकास मंडल के प्रबंध संचालक एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य सचिव, निधि निवेदिता को मध्य प्रदेश मत्स्य महासंघ के प्रबंध संचालक, कुमार पुरुषोत्तम को कृषि विपणन बोर्ड का प्रबंध संचालक, और उमा महेश्वरी को भारतीय चिकित्सा पद्धति में आयुक्त सह संचालक के रूप में पदस्थ किया गया है। डॉक्टर सलोनी सिडाना को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन का मिशन संचालक, और शुचि स्मिता सक्सेना को लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग में उप सचिव के पद पर पदस्थ किया गया है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक