/sootr/media/media_files/UDUo7wxieKJO2Ap9FtVi.png)
BHOPAL. मध्य प्रदेश के शहडोल में लगभग एक करोड़ की लागत से बन रहा स्टाप डैम बह गया। निर्माणाधीन स्टाप डैम पहली बारिश भी नहीं झेल पाया और उसका एक हिस्सा टूटकर पानी में बह गया। डैम टूटने से आसपास के क्षेत्र में पानी भर गया है। ग्रामीणों ने मामले में ठेकेदार की लापरवाही और घटिया निर्माण कार्य का आरोप लगाया है।
खुल गई घटिया निर्माण की पोल
जानकारी के अनुसार शहडोल के धनपुरी में बगैय्या पुलिया पर स्टाप डैम का निर्माण किया जा रहा है। इस डेम के निर्माण कार्य के लिए 98 लाख से ज्यादा राशि स्वीकृत होना बताया जा रहा है। निर्माणाधीन यह डैम पहली ही बारिश के पानी का प्रेशर नहीं झेल पाया और मिट्टी धसकने के दौरान बह गया। डैम का एक हिस्सा तो गिर कर बह गया है। मिट्टी भी धंसक रही हैं। स्थिति यह है कि बारिश में स्टॉप डैम अलग-अलग टुकड़ों में बंट गया है। जिससे स्टाप डैम के घटिया निर्माण की पोल खुल गई है।
डैम की गुणवत्ता को लेकर उठे सवाल
ग्रामीणों के अनुसार, घटिया निर्माण कार्य और ठेकदार की लापरवाही के कारण स्टाप डैम बहा है। ग्रामीणों का कहना है कि डैम निर्माण के दौरान आसपास सही तरीके से मिट्टी की भराई नहीं की गई। डैम का बेसमेंट का काम भी सही नहीं हो रहा है। लोगों ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता को लेकर भी सवाल खड़े किए हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि डैम बनाने के लिए घटिया सामग्री का उपयोग किया गया। अब डैम के बहने से आसपास के क्षेत्र के ग्रामीणों ने सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
/sootr/media/member_avatars/2024-09-02t025804686z-untitled-design-2.jpg )
 Follow Us
 Follow Us