MP के इस प्रसिद्ध मंदिर में लाखों के चोरी , शातिर चोर ले भागे वन मंत्री रावत के चढ़ाए हुए आभूषण

मध्‍य प्रदेश के श्योपुर के प्रसिद्ध छिमछिमा हनुमान मंदिर में चोरी हो गई। चोरों ने चांदी के आभूषणों और छत्र पर हाथ साफ कर दिया। वारदात को लेकर क्षेत्रवासियों में खासा आक्रोश है।

author-image
Vikram Jain
New Update
MP Sheopur famous Chhimchhima Hanuman temple Theft
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

BHOPAL. मध्यप्रदेश के श्योपुर में प्रसिद्ध छिमछिमा हनुमान मंदिर में कड़ी सुरक्षा में सेंध लगाते हुए चोरों ने चांदी के आभूषणों और छत्र पर हाथ साफ कर दिए। रात में मंदिर में घुसे चोरों ने साढ़े 5 किलो चांदी के जेवरातों चोरी किए भाग निकले। चोरी की वारदात के बाद क्षेत्रवासियों और भक्तों में खासा आक्रोश है। लोगों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए है।

4 दिन से खराब थे मंदिर के सीसीटीवी

हैरान करने वाली बात यह है मंदिर में पुलिसकर्मियों तैनाती के बाद भी चोर मंदिर में घुसे और घटना को अंजाम देने में सफल हो गए। यह भी सामने आया है कि मंदिर के सीसीटीवी कैमरे भी 4 दिन पहले ही खराब हुए थे, इसे लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। फिलहाल पुलिस में अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है।

वन मंत्री रामनिवास रावत ने चढ़ाए थे गहने

विजयपुर में स्थित प्राचीन छिमछिमा हनुमान मंदिर श्योपुर सहित ग्वालियर- चंबल अंचल का प्रसिद्ध मंदिर हैं। बताया जा रहा है कि इस प्रसिद्ध मंदिर में कुछ दिनों मोहन सरकार के वन मंत्री रामनिवास रावत ने सवा 5 किलो वजनी गहने चढ़ाए थे। चोरी गए आभूषणों में ये जेवर भी शामिल हैं।

मंदिर का नजारा देख हैरान रह गए पुजारी 

बताया जा रहा है कि चोर मंगलवार रात 12 बजे के बाद छिमछिमा हनुमान मंदिर में पीछे वाले हिस्से से अंदर आए। इसके बाद चोरों ने हनुमान जी की प्रतिमा पर चढ़े आभूषण और मंदिर में लगे चांदी के छत्र पर हाथ साफ कर गए। बुधवार की सुबह जब पुजारी मंदिर पहुंचा तो चोरी का पता लगा। इसके बाद पुजारी ने तैनात एसएएफ के गार्डों और दूसरे लोगों को मौके पर बुलाया। इसके बाद मंदिर में चोरी की खबर लगते ही हड़कंप मच गया। खबर लगते ही श्रद्धालुओं की भीड़ लग गई। जानकारी मिलने के बाद विजयपुर थाना पुलिस मंदिर पहुंची और जांच शुरू की। चोरों का पता लगाने के लिए डॉग स्क्वॉड टीम की मदद ली गई।

घटना से लोगों में नाराजगी

इधर, मंदिर में चोरी होने के बाद श्रद्धालुओं में गुस्सा देखा जा रहा है। लोगों ने घटना को लेकर नाराजगी व्यक्त की है। साथ ही पुलिस से चोरों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी और चोरी गए आभूषण छत्र वापस दिलाने की मांग की है। 

बता दें कि प्राचीन छिमछिमा हनुमान मंदिर श्योपुर जिले के विजयपुर में स्थित है। यहां के भगवान हनुमान श्योपुर सहित ग्वालियर- चंबल अंचल के लोगों के लिए आस्था का केंद्र है। इस मंदिर में कुछ दिन पहले वन मंत्री रामनिवास रावत ने सवा 5 किलो वजन के जेवर चढ़ाए थे।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

श्योपुर न्यूज वन मंत्री रामनिवास रावत विजयपुर न्यूज प्रसिद्ध छिमछिमा हनुमान मंदिर में चोरी श्योपुर का प्रसिद्ध छिमछिमा हनुमान मंदिर
Advertisment