मिट्टी बेचने के लिए खोदा था गड्ढा, 6 बहनों के इकलौते भाई सहित 3 बच्चों की डूबने से मौत

मध्‍य प्रदेश में पानी में डूबने से हुए अलग-अलग हादसों में 5 बच्चों की मौत हो गई। शिवपुरी में अवैध रूप से खोदे गए गड्ढे में डूबने में 3 बच्चों की मौत गई। अनूपपुर में नहाने के दौरान तालाब में डूबने के चचेरे भाइयों की जान चली गई।

Advertisment
author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
Shivpuri accident
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

BHOPAL. मध्य प्रदेश में शनिवार को हुए अलग- अलग हादसों में 5 बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। पहला हादसा शिवपुरी में हुआ। यहां पानी से गड्ढे में नहाने के दौरान डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई। तीनों बच्चे खेलते-खेलते बस्ती से निकलकर गड्ढे में नहाने पहुंचे थे। अनूपपुर में तालाब में डूबने से एक ही परिवार के दो बच्चों की जान चली गई। दोनों चचेरे भाई तालाब में नहाने पहुंचे थे। दोनों मामलों में पुलिस जांच कर रही है।

गड्ढे में डूबने से तीनों बच्चों की मौत

शनिवार को शिवपुरी में बड़ा हादसा हो गया। यहां कोलारस थाना क्षेत्र के निवोदा गांव में तीन बच्चे खेलते-खेलते बस्ती से बाहर आ गए। बंजारा समाज की बस्ती निकले तीनों बच्चे पानी से गड्ढे में नहाने पहुंच गए। नहाने के दौरान तीनों गहरे पानी में डूब गए। बच्चों के डूबने की खबर लगते ही तीनों के परिवार में हड़कंप मच गया। 

परिवार ने नहीं कराया पोस्टमॉर्टम

इसके बाद परिवार के लोग तीनों को पानी से निकालकर ट्रैक्टर ट्राली में डालकर प्राइवेट अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। साथ ही कहा कि शवों को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। लेकिन ये लोग शवों को लेकर घर पहुंच गए। परिवार के लोग पोस्टमॉर्टम नहीं कराना चाहते हैं।

कलेक्टर के समझाने पर भी नहीं माने परिजन

घटना की खबर लगते ही कोलारस पुलिस और प्रशासन के अधिकारी गांव पहुंचे। इन अधिकारियों ने परिवार को पीएम कराने के लिए समझाया, लेकिन वे राजी नहीं हुए। इसके बाद कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी को गांव आना पड़ा। कलेक्टर के समझाने के बाद भी परिजन पीएम के लिए तैयार नहीं हुए तो कोलारस स्वास्थ्य केंद्र से डॉ. विवेक शर्मा को बुलाकर बच्चों की फॉर्मल ऑटोप्सी रिपोर्ट तैयार की गई। इसके बाद अंतिम संस्कार करने के लिए कह दिया गया।

मृतक बच्चों में 10 साल का नीरज पिता धारा बंजारा, 8 साल का संजय पिता कारू बंजार, 9 साल का रवि पिता सरवन शामिल है। 10 साल नीरज 6 बहनों का इकलौता भाई था। संजय और रवि चचेरे भाई बताए जा रहे हैं। बच्चों की मौत के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है।

अवैध रूप से खोदा गया था गड्ढा

बताया जा रहा है कि जिस गड्ढे में यह हादसा हुआ वह गड्ढा बंजारा समाज के लोगों ने अवैध रूप से खोदा था। बस्ती के लोग यहां लाल मिट्टी निकालकर बेचने का काम करते हैं।

अनूपपुर में तालाब में डूबने से 2 भाइयों की मौत

इधर अनूपपुर में तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई। हादसा भालूमाड़ा थाना क्षेत्रा में हुआ। ये दोनों चचेरे भाई स्कूल से आने के बाद नहाने के लिए तालाब गए थे। नहाने के दौरान दोनों गहरे पानी में डूब गए। मृतकों में 8 साल का प्रिंस केवट और 8 साल का अनिल केवट शामिल है। फिलहाल पुलिस ने पंचनामा के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। साथ ही मामले में जांच शुरू कर दी है।

thesootr links

  द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

शिवपुरी न्यूज Anuppur News अनूपपुर न्यूज बच्चों की मौत तालाब में डूबने से मौत शिवपुरी हादसा Shivpuri accident अनूपपुर तालाब हादसा Anuppur pond accident शिवपुरी कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी Shivpuri Collector Ravindra Kumar Chaudhary