Honeytrap : MP में ब्लैकमेलिंग रैकेट सक्रिय, व्यापारियों के साथ ही टारगेट पर नेताओं के बेटे

मध्‍य प्रदेश में शिवपुरी में युवतियों को मोहरा बनाकर पैसे ऐंठने वालों का गैंग सक्रिय है। अब पूर्व विधायक के बेटे को हनीट्रैप का शिकार बनाने से जुड़ा ऑडियो वायरल हुआ है।

Advertisment
author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
Shivpuri Big blackmailing racket
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

BHOPAL. मध्य प्रदेश के शिवपुरी में ब्लैकमेलिंग गैंग सक्रिय है। रैकेट में शामिल शातिर लोग युवतियों को मोहरा बनाकर अमीरों और व्यापारियों को अपना निशाना बना रहे हैं। इन अपराधियों ने पहले करेरा के व्यापारी चिंटू को टारगेट किया, अब ये ब्लैकमेल कर रुपए ऐंठने का खेल पूर्व विधायक के बेटे तक आ पहुंचा है। मामले में कांग्रेस के पूर्व विधायक प्रागीलाल जाटव ने करैरा पुलिस से शिकायत की है। साथ ही पुलिस को कथित ऑडियो भी सौंपा गया हैं। जिसमें पूर्व विधायक के बेटे को फंसाने की साजिश रचने की बात हो रही है।

शिवपुरी में इन दिनों करेरा, मंगरौनी और नरवर के व्यापारी ब्लैकमेलिंग रैकेट के निशाने पर हैं। ये शातिर लोग पहले युवतियों के माध्यम से व्यापारियों को हनीट्रैप का शिकार बनाकर फंसाते है फिर उन्हें ब्लैकमेल करके रुपए ऐंठते है। ब्लैकमेलिंग और ठगी की खबरें पहले भी चली लेकिन इस बार इस रैकेट का कथित ऑडियो वायरल होने पर हड़कंप मच गया है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ऑडियो

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे कथित ऑडियो में राधेलाल रावत नाम का व्यक्ति फोन पर युवती से कह रहा है कि वह साथ दे तो वो लोग 50 लाख रुपए कैश और मकान अपने नाम करवा लेंगे। साजिश में शामिल होने का कहते हुए व्यक्ति युवती से कह रहा है कि करैरा के पूर्व कांग्रेस विधायक प्रागीलाल जाटव के बेटे को फंसाना है, वो तो एक ही बार में 50 लाख रुपए देगा।

इतना ही नहीं वो युवती से यह कहा जा रहा है कि एक गेम डाल दो, फिर जिंदगी भर ऐश करो। क्योंकि आज के समय में पैसे के बिना कुछ नहीं होता। इसके बाद ऑडियो में यह व्यक्ति पुलिस और नेताओं तक से काम करवा का दावा कर रहा है।

कई लोग हो चुके हैं गैंग का शिकार

इस ब्लैकमेलिंग रैकेट ने पहले करेरा के रहने वाले व्यापारी चिंटू को टारगेट किया था। व्यापारी से 30 लाख रुपए की वसूली हुई थी। मामले में व्यापारी के पुलिस से शिकायत की थी लेकिन कोई एक्शन नहीं लिया गया। इसी तरह ही इस रैकेट ने मगरोनी के व्यापारी से ठगी की थी। जिसके बाद परेशान व्यापारी ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की। फिलहाल व्यापारी का अस्पताल में इलाज जारी है।

प्रागीलाल जाटव के बेटे को फंसाने की साजिश

अब कांग्रेस के पूर्व विधायक प्रागीलाल जाटव के बेटे के खिलाफ साजिश रचने का ऑडियो वायरल के बाद हड़कंप मचा हुआ है। ऑडियो के सामने आते ही पूर्व विधायक जाटव ने तत्काल पुलिस से शिकायत की है। साथ ही उन्होंने एसपी से शिकायत कर आवेदन सौंपा है। साथ ही मामला बताते हुए वायरल ऑडियो भी सौंपा है। पूर्व विधायक जाटव ने एसपी से FIR करने दर्ज करने और ब्लैकमैलिंग गैंग के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें 

Shivpuri businessman blackmailing case शिवपुरी व्यापारी ब्लैकमेलिंग केस Shivpuri Karaira Honeytrap Case शिवपुरी करैरा हनीट्रैप मामला पूर्व विधायक का बेटा हनीट्रैप का शिकार पूर्व कांग्रेस विधायक प्रागीलाल जाटव Shivpuri blackmailing racket शिवपुरी क्राइम न्यूज