BHOPAL. मध्य प्रदेश के शिवपुरी में ब्लैकमेलिंग गैंग सक्रिय है। रैकेट में शामिल शातिर लोग युवतियों को मोहरा बनाकर अमीरों और व्यापारियों को अपना निशाना बना रहे हैं। इन अपराधियों ने पहले करेरा के व्यापारी चिंटू को टारगेट किया, अब ये ब्लैकमेल कर रुपए ऐंठने का खेल पूर्व विधायक के बेटे तक आ पहुंचा है। मामले में कांग्रेस के पूर्व विधायक प्रागीलाल जाटव ने करैरा पुलिस से शिकायत की है। साथ ही पुलिस को कथित ऑडियो भी सौंपा गया हैं। जिसमें पूर्व विधायक के बेटे को फंसाने की साजिश रचने की बात हो रही है।
शिवपुरी में इन दिनों करेरा, मंगरौनी और नरवर के व्यापारी ब्लैकमेलिंग रैकेट के निशाने पर हैं। ये शातिर लोग पहले युवतियों के माध्यम से व्यापारियों को हनीट्रैप का शिकार बनाकर फंसाते है फिर उन्हें ब्लैकमेल करके रुपए ऐंठते है। ब्लैकमेलिंग और ठगी की खबरें पहले भी चली लेकिन इस बार इस रैकेट का कथित ऑडियो वायरल होने पर हड़कंप मच गया है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ऑडियो
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे कथित ऑडियो में राधेलाल रावत नाम का व्यक्ति फोन पर युवती से कह रहा है कि वह साथ दे तो वो लोग 50 लाख रुपए कैश और मकान अपने नाम करवा लेंगे। साजिश में शामिल होने का कहते हुए व्यक्ति युवती से कह रहा है कि करैरा के पूर्व कांग्रेस विधायक प्रागीलाल जाटव के बेटे को फंसाना है, वो तो एक ही बार में 50 लाख रुपए देगा।
इतना ही नहीं वो युवती से यह कहा जा रहा है कि एक गेम डाल दो, फिर जिंदगी भर ऐश करो। क्योंकि आज के समय में पैसे के बिना कुछ नहीं होता। इसके बाद ऑडियो में यह व्यक्ति पुलिस और नेताओं तक से काम करवा का दावा कर रहा है।
कई लोग हो चुके हैं गैंग का शिकार
इस ब्लैकमेलिंग रैकेट ने पहले करेरा के रहने वाले व्यापारी चिंटू को टारगेट किया था। व्यापारी से 30 लाख रुपए की वसूली हुई थी। मामले में व्यापारी के पुलिस से शिकायत की थी लेकिन कोई एक्शन नहीं लिया गया। इसी तरह ही इस रैकेट ने मगरोनी के व्यापारी से ठगी की थी। जिसके बाद परेशान व्यापारी ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की। फिलहाल व्यापारी का अस्पताल में इलाज जारी है।
प्रागीलाल जाटव के बेटे को फंसाने की साजिश
अब कांग्रेस के पूर्व विधायक प्रागीलाल जाटव के बेटे के खिलाफ साजिश रचने का ऑडियो वायरल के बाद हड़कंप मचा हुआ है। ऑडियो के सामने आते ही पूर्व विधायक जाटव ने तत्काल पुलिस से शिकायत की है। साथ ही उन्होंने एसपी से शिकायत कर आवेदन सौंपा है। साथ ही मामला बताते हुए वायरल ऑडियो भी सौंपा है। पूर्व विधायक जाटव ने एसपी से FIR करने दर्ज करने और ब्लैकमैलिंग गैंग के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक