BHOPAL. मध्य प्रदेश के शिवपुरी में शादी में फूड पॉइजनिंग (food poisoning) का मामला सामने आने के बाद जिला प्रशासन सक्रिय हो गया है। अब जिला प्रशासन ने शादी या अन्य कार्यक्रम में भोजन को लेकर एक एडवाइजरी जारी की है। लोगों को अब शादी समारोह में भोजन तैयार करने के लिए एडवाइजरी का पालन करना जरूरी होगा।
जानें पूरा मामला
दरअसल, शिवपुरी में उदय विलास पैलेस में शादी समारोह के दौरान फूड पॉइजनिंग के कारण 200 से ज्यादा लोगों की तबीयत बिगड़ गई थी। शादी में शामिल हुए लोगों को भोजन करने के बाद सभी को उल्टी और दस्त होने लगे थे। सभी बीमार लोगों को शिवपुरी जिला अस्पताल और अन्य अस्पतालों में भर्ती किया गया था। इस घटना के बाद हड़कंप मच गया था।
कलेक्टर ने जारी की एडवाइजरी
फूड पॉइजनिंग का मामले को जिला प्रशासन ने गंभीरता से लिया है। शिवपुरी कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी (Collector Ravindra Kumar Chaudhary) ने शादियों को लेकर एक एडवाइजरी जारी की है, जिसमें बताया है कि ऐसा आयोजन जिसमें 500 से ज्यादा लोग शामिल होंगे। वहां भोजन तैयार करने के लिए निर्धारित एडवाइजरी का पालन करना जरूरी होगा। एडवाइजरी के तहत कार्यक्रम में भोजन की गुणवत्ता को लेकर दिशा-निर्देश जारी दिए गए हैं। साथ ही कहा गया है कि एडवाइजरी का उल्लंघन होने पर कार्रवाई की जाएगी। सभी आयोजनकर्ताओं, होटल और मैरिज लॉन संचालकों को इसका पालन करना होगा।
चटनी खाने से बिगड़ी थी तबीयत
शादी में फूड पॉइजनिंग का मामला सामने आने के बाद फूड इंस्पेक्टर ने शादी में इस्तेमाल किए गए खाद्य पदार्थ जैसे पनीर, दूध और अन्य सामानों के सैंपल लिए थे। साथ ही मामले में सीएमएचओ ने प्रेस नोट जारी किया था, जिसमें बताया गया था कि डोसा की चटनी खाने के बाद लोगों की तबीयत बिगड़ी थी। स्वास्थ्य विभाग के बताया कि बीमार लोगों के बयानों के आधार पर जांच के बाद यह निष्कर्ष निकाला गया है। अब इस मामले में कलेक्टर ने एडवाइजरी जारी की है।