BHOPAL. मध्य प्रदेश के शिवपुरी में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर (Minister Pradyuman Singh Tomar) के कार्यक्रम के दौरान अजीब घटना सामने आई। यहां कार्यक्रम के दौरान एक ग्रामीण मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के पास रस्सी लेकर पहुंचा और कहा कि मंत्री जी मेरी समस्या का समाधान कर दीजिए नहीं तो मैं फांसी लगा लूंगा। ग्रामीण की बात पहले तो मंत्री तोमर हैरान रह गए। फिर पूरी बात सुनने के बाद जिला प्रशासन के अधिकारियों को समस्या के निराकरण के निर्देश दिए।
जानें पूरा मामला
दरअसल, प्रदेश के ऊर्जा मंत्री और शिवपुरी जिले के प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर सोमवार को पीएम जनमन आवास के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। कार्यक्रम के दौरान हरिगोविंद आदिवासी नाम का ग्रामीण उनके पास रस्सी और अपने कागजात लेकर पहुंचा। हरिगोविंद ने मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के सामने हाथ जोड़ते हुए बताया कि पटवारी शिवा पांडे ने उसकी जमीन पर कब्जा कर रखा है। ग्रामीण की बात ये बात सुनकर मंत्री तोमर हैरान रह गए।
शिकायतों के बाद नहीं हुई सुनवाई
हरिगोविंद आदिवासी ने आगे बताया कि इस मामले में प्रशासन से लेकर कई जगह कर शिकायत कर चुका हूं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। शिकायतों के बाद भी कार्रवाई नहीं होने से वह बहुत परेशान हो गया था। हरिगोविंद आदिवासी ने आगे कहा कि अगर सुनवाई नहीं हुई तो मैं आपके सामने रस्सी से फांसी लगा कर आत्महत्या कर लूंगा। हरिगोविंद की पीड़ा सुनने के बाद प्रभारी मंत्री ने ऐसा करने रोका।
प्रभारी मंत्री ने निराकरण के निर्देश
मामले को लेकर मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को तुरंत ग्रामीण की समस्या के निराकरण करने के निर्देश दिए। साथ ही कहा की इस तरह शिकायतें फिर नहीं आना चाहिए। साथ ही मामले में आरोपी महिला पटवारी के खिलाफ एक्शन के लिए कहा। मंत्री तोमर ने फरियादी हरिगोविंद को भरोसा दिया कि उसकी समस्या जल्द दूर की जाएगी। इधर, मामले में आरोपी पटवारी शिवा पांडे ने ग्रामीण के आरोपों को निराधार बताया है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक