मंत्री तोमर के पास रस्सी लेकर पहुंचा आदिवासी, बोला- मेरी जमीन पर पटवारी का कब्जा, समाधान नहीं हुआ तो लगा लूंगा फांसी

मध्‍य प्रदेश के शिवपुरी से अनोखा मामला सामने आया है। यहां कार्यक्रम के दौरान एक ग्रामीण रस्सी लेकर मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के पास पहुंच गया। साथ ही पीड़ा सुनाते हुए फांसी लगा लेने की धमकी दे डाली। जानें पूरा मामला

Advertisment
author-image
Vikram Jain
New Update
MP Shivpuri minister Pradyuman Singh Tomar front Villager threatens suicide
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

BHOPAL. मध्य प्रदेश के शिवपुरी में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर (Minister Pradyuman Singh Tomar) के कार्यक्रम के दौरान अजीब घटना सामने आई। यहां कार्यक्रम के दौरान एक ग्रामीण मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के पास रस्सी लेकर पहुंचा और कहा कि मंत्री जी मेरी समस्या का समाधान कर दीजिए नहीं तो मैं फांसी लगा लूंगा। ग्रामीण की बात पहले तो मंत्री तोमर हैरान रह गए। फिर पूरी बात सुनने के बाद जिला प्रशासन के अधिकारियों को समस्या के निराकरण के निर्देश दिए।

जानें पूरा मामला

दरअसल, प्रदेश के ऊर्जा मंत्री और शिवपुरी जिले के प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर सोमवार को पीएम जनमन आवास के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। कार्यक्रम के दौरान हरिगोविंद आदिवासी नाम का ग्रामीण उनके पास रस्सी और अपने कागजात लेकर पहुंचा। हरिगोविंद ने मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के सामने हाथ जोड़ते हुए बताया कि पटवारी शिवा पांडे ने उसकी जमीन पर कब्जा कर रखा है। ग्रामीण की बात ये बात सुनकर मंत्री तोमर हैरान रह गए। 

शिकायतों के बाद नहीं हुई सुनवाई

हरिगोविंद आदिवासी ने आगे बताया कि इस मामले में प्रशासन से लेकर कई जगह कर शिकायत कर चुका हूं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। शिकायतों के बाद भी कार्रवाई नहीं होने से वह बहुत परेशान हो गया था। हरिगोविंद आदिवासी ने आगे कहा कि अगर सुनवाई नहीं हुई तो मैं आपके सामने रस्सी से फांसी लगा कर आत्महत्या कर लूंगा। हरिगोविंद की पीड़ा सुनने के बाद प्रभारी मंत्री ने ऐसा करने रोका।

प्रभारी मंत्री ने निराकरण के निर्देश

मामले को लेकर मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को तुरंत ग्रामीण की समस्या के निराकरण करने के निर्देश दिए। साथ ही कहा की इस तरह शिकायतें फिर नहीं आना चाहिए। साथ ही मामले में आरोपी महिला पटवारी के खिलाफ एक्शन के लिए कहा। मंत्री तोमर ने फरियादी हरिगोविंद को भरोसा दिया कि उसकी समस्या जल्द दूर की जाएगी। इधर, मामले में आरोपी पटवारी शिवा पांडे ने ग्रामीण के आरोपों को निराधार बताया है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

 

मध्य प्रदेश ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर MP News दी आत्महत्या की धमकी पटवारी शिवा पांडे शिवपुरी जिला प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर पीएम जनमन आवास Harigovind Adivasi हरिगोविंद आदिवासी Minister Pradyuman Singh Tomar एमपी न्यूज शिवपुरी न्यूज जमीन पर कब्जा Shivpuri News