पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा, 8 दिन स्कूलों में रहेगी छुट्टी

शिवपुरी जिले के करैरा में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा के चलते स्कूलों में 9 दिसंबर तक छुट्टी की गई है। यह फैसला टीचर एसोसिएशन और पैरेंट्स की बैठक में लिया गया है। जानें क्यों की गई छुट्टी...

Advertisment
author-image
Vikram Jain
New Update
MP Shivpuri Pandit Dhirendra Krishna Shastri story 8 days school holiday
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

BHOPAL. मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के करैरा में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Pandit Dhirendra Krishna Shastri) की कथा का आयोजन किया जा रहा है। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा 9 दिसबंर तक चलेगी। करैरा में हो रही इस कथा के कारण 8 दिन के लिए स्कूल के छोटे बच्चों की छुट्टी कर दी गई है। हालांकि इस अवकाश की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन स्कूल संचालक और बच्चों के पैरेंट्स के बीच अवकाश को लेकर सहमति बनी है। 

जानें क्यों दी गई 8 दिन की छुट्टी? 

जानकारी के मुताबिक प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन और प्रशासन के अधिकारियों के बीच हुई बैठक में कथा के आयोजन को लेकर चर्चा की गई, जिसमें यह मुद्दा उठाया गया कि कथा में आने वाले लोगों की संख्या का सही अनुमान लगाना मुश्किल है। इससे कथा के आयोजन के दौरान किसी भी प्रकार की अनहोनी स्थिति से बचने के लिए प्रशासन ने नगर के अंदर सभी वाहनों पर रोक लगा दी है और बाहर से आने वाले वाहनों को सीधे हाईवे से निकालने की व्यवस्था की है।

करैरा में नहीं चलेंगी स्कूल बसें

हालांकि, इस व्यवस्था का असर स्कूलों पर भी पड़ा है, खासकर बच्चों को स्कूल आने के लिए परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। खासकर छोटे बच्चों को, जिनके लिए स्कूल बसें करैरा में नहीं चलेंगी, समस्या हो सकती है। इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने सुझाव दिया है कि बच्चों को सुबह 9 बजे तक स्कूल में ले जाया जाए और उन्हें दोपहर 2 बजे के बाद ही छोड़ा जाए, ताकि ट्रैफिक की समस्या से बचा जा सके और बच्चों को किसी भी तरह की असुविधा का सामना न हो।

टीचर एसोसिएशन और पैरेंट्स की हुई बैठक

प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन का कहना था कि छोटे बच्‍चे लंबे समय तक स्‍कूल में नहीं रुक पाएंगे। इस पर एसडीएम और थाना प्रभारी ने कहा कि हम आपको आधिकारिक छुट्टी का तो नहीं कहते हैं, टीचर एसोसिएशन बच्‍चों के माता-पिता के साथ बैठक करके यह फैसला ले लें। इसके बाद प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने पेरेंट्स के साथ बैठक करके फैसला लिया कि 2 से 9 दिसंबर तक बच्चों को स्कूलों में नहीं बुलाया जाएगा। इसके साथ ही छुट्टी के कारण आगामी परीक्षाओं को लेकर बच्चों की पढ़ाई प्रभावित ना इसके लिए भी प्रबंधन ने समाधान किए हैं।

टीचर्स आएंगे स्‍कूल, लगेंगी ऑनलाइन क्लास

एमके एकेडमी के संचालक मुकेश प्रजापति ने बताया कि कथा के आयोजन के दौरान बच्‍चों को स्कूल आने और जाने में दिक्कतों का सामना ना करना पड़े इसके लिए एसोसिएशन ने बच्चों के पेरेंट्स के साथ चर्चा करने के यह फैसला लिया है। उन्होंने आगे बताया कि 2 से 9 दिसंबर तक बच्‍चों को स्कूल नहीं बुलाया जाएगा, लेकिन टीचर्स को स्‍कूल आना होगा, टीचर की छुट्टी नहीं रहेगी। और बच्‍चों की ऑनलाइन क्लास लेंगे। इससे आने वाले एग्जाम की तैयारियां कराई जाएगी।

प्रशासन से चर्चा के बाद फैसला

अन्य निजी स्कूल के संचालक संदीप श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि एसोसिएशन ने प्रशासन के साथ चर्चा की और उसके बाद अभिभावकों से बातचीत करके छुट्टी का निर्णय लिया है। वर्तमान में नर्सरी से कक्षा 4 तक के छात्रों के लिए छुट्टी 2 से 9 दिसंबर तक निर्धारित की गई है, हालांकि इस संबंध में आधिकारिक सूचना अभी साझा नहीं की गई है। स्कूल के सभी शिक्षक अपने निर्धारित समय पर स्कूल आएंगे और ऑनलाइन शिक्षा प्रदान करेंगे। किसी भी शिक्षक को छुट्टी नहीं दी गई है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

pandit dhirendra krishna shastri MP News पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा स्कूलों की छुट्टी पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री एमपी न्यूज शिवपुरी न्यूज शिवपुरी जिला प्रशासन Shivpuri News