विभाग के कार्यक्रम में ही मंत्री राधा सिंह को आमंत्रण नहीं, फोटो भी नहीं लगाई

सीधी में बांध जीर्णोद्धार के भूमिपूजन कार्यक्रम में राज्य मंत्री राधा सिंह को ही आमंत्रित नहीं किया गया। जबकि पूरा काम ही पंचायत विभाग की योजना के तहत होना है। अब यह मामला सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है।

author-image
Vikram Jain
New Update
MP Sidhi Case of not inviting program Minister Radha Singh
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

BHOPAL. मध्य प्रदेश के सीधी में मंगलवार को 3 करोड़ रुपए की लागत के गोपालदास बांध के जीर्णोद्धार के लिए भूमिपूजन किया गया। इस कार्यक्रम में विधायक रीति पाठक और जिला पंचायत अध्यक्ष समेत कई जनप्रतिनिधि शामिल हुए। सबसे बड़ी बात यह कि इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में शासन की पंचायत-ग्रामीण विकास राज्य मंत्री राधा सिंह (Minister Radha Singh) को ही आमंत्रित नहीं किया गया और न ही उनका नाम आमंत्रण कार्ड में शामिल किया गया। जबकि पंचायत विभाग की योजना के तहत बांध के जीर्णोद्धार का पूरा काम होना है। अब यह मामला विवाद का कारण बन गया है, क्योंकि उन्हें नजरअंदाज करना राजनीतिक दृष्टिकोण से गलत माना जा रहा है।

बीजेपी में आदिवासियों का सम्मान नहीं

अब इस मामले में सियासत भी शुरू हो गई है। कांग्रेस ने कार्यक्रम में मंत्री राधा सिंह को आमंत्रित नहीं किए जाने की निंदा की है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष ज्ञान सिंह ने कहा कि आदिवासियों के हित की बात करने वाली बीजेपी का यह चेहरा और चरित्र बताता है। बीजेपी में आदिवासियों का आदर-सम्मान नहीं है, कांग्रेस ने मंत्री को कार्यक्रम में नहीं  बुलाने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

यह गलत परंपरा

महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष कमलेश सिंह ने भी इस मामले को सोशल मीडिया पर उठाया और इसे गलत परंपरा बताया है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में मंत्री राधा सिंह को नहीं बुलाया जाना और उन्हें नजरअंदाज करना सही नहीं है। 

मंत्री राधा सिंह का छलका दर्द

इस मामले में मंत्री राधा सिंह का दर्द छलका है, उन्होंने कहा कि मेरे पास पंचायत विकास मंत्रालय का दायित्व है। कार्यक्रम में क्यों नहीं बुलाया गया इसका जवाब को नेता ही दे पाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि किसी ने फोन लगाकर भी नहीं बुलाया, कार्यक्रम के आमंत्रण पत्र में मेरी फोटो तक नहीं लगाई।

सभी जन प्रतिनिधियों का सम्मान

जिला पंचायत के सीईओ अंशुमान राज ने यह स्पष्ट किया कि सभी जन प्रतिनिधियों का सम्मान होना अनिवार्य है। यह विषय ग्रामीण विकास विभाग से संबंधित है। कार्यक्रम में राज्यमंत्री राधा सिंह को आमंत्रित न करने के संबंध में उन्होंने कहा कि हम इस मामले की समीक्षा करेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि आगामी कार्यक्रम में जन प्रतिनिधियों को अवश्य बुलाया जाए।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

मध्य प्रदेश सीधी विधायक रीति पाठक भूमिपूजन भोपाल न्यूज बीजेपी कांग्रेस सीधी न्यूज Minister Radha Singh मंत्री राधा सिंह को कार्यक्रम नहीं बुलाया राज्य मंत्री राधा सिंह एमपी न्यूज