BHOPAL. मध्य प्रदेश में लोकायुक्त की एक्शन के बाद भी सरकारी कार्यालयों में रिश्वतखोरी थमने का नाम नहीं ले रही है। प्रदेश भर में लोकायुक्त पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई के बाद भी अधिकारी और कर्मचारी सबक नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला सीहोर से सामने आया है। यहां नगर पालिका सीहोर के कार्यालय में भोपाल लोकायुक्त की टीम ने छापामार कार्रवाई करते हुए इंजीनियर को 20 हजार की रिश्वत (bribe) लेते गिरफ्तार किया गया है। इंजीनियर ने मकान निर्माण की परमिशन के एवज में पैसे की डिमांड की थी। मामले में लोकायुक्त पुलिस ने दो अन्य लोगों को भी आरोपी बनाया है।
जानें पूरा मामला
जानकारी के अनुसार सीहोर के सुरेश सिंह दांगी ने 8 नवंबर 2024 को भोपाल लोकायुक्त (bhopal Lokayukta) कार्यालय में रिश्वत मांगे जाने को लेकर शिकायत की थी। शिकायत में सुरेश सिंह दांगी ने बताया कि सीहोर नगर पालिका सीहोर के इंजीनियर रमेश वर्मा ने उससे 1 लाख की रिश्वत मांगी थी। जिसके बाद बात 70 हजार में तय हुई। इंजीनियर ने उनसे लुनिया चौराहे वाले प्लॉट पर मकान निर्माण में अनुमति देने के लिए रिश्वत की डिमांड की थी। इसको लेकर दोनों के बीच हुई बातचीत की मोबाइल रिकॉर्डिंग भी शिकायतकर्ता ने लोकायुक्त के सामने पेश की थी। आवेदक का आरोप था कि बार-बार निवेदन करने के बाद भी इंजीनियर वर्मा प्लॉट पर मकान निर्माण की अनुमति नहीं दे रहे थे। साथ ही रिश्वत की मांग की थी। जिससे परेशान होकर शिकायत की गई।
ट्रैप कार्रवाई के बाद हुई गिरफ्तारी
मामले में शिकायत के 11 नवंबर सोमवार को लोकायुक्त की टीम ने डीएसपी अनिल बाजपेयी के नेतृत्व में नगर पालिका कार्यालय में ट्रैप कार्रवाई की दी। इस दौरान शिकायतकर्ता सुरेश सिंह द्वारा रिश्वत के 20 हजार रुपए दिए गए। यह रुपए इंजीनियर के सहयोगी अंशुल जैन के माध्यम से ली गई। इसके बाद लोकायुक्त की टीम ने आरोपी इंजीनियर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने अंशुल जैन से रिश्वत के पैसे बरामद किए है।
दो अन्य आरोपियों से भी पूछताछ
मामले में डीएसपी अनिल वाजपेयी ने बताया कि शिकायतकर्ता सुरेश सिंह दांगी की शिकायत के आधार पर कार्रवाई की गई है। रिश्वत के मामले में आरोपी इंजीनियर को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही ऑपरेटर दानिश और प्राइवेट इंजीनियर अंशुल जैन से मामले में पूछताछ की जा रही है। आरोपी इंजीनियर के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है। मामले में पुलिस ने कुछ और महत्वपूर्ण तथ्य जुटाए हैं और आगे की जांच जारी रखी जाएगी।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक