राज्य पुलिस सेवा के 9 अफसरों के तबादले, नंदिनी शर्मा EOW की DSP बनीं

मध्‍य प्रदेश शासन ने राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों की तबादला सूची जारी की है। इस तबादला सूची में 9 जिलों के पुलिस अधीक्षक बदले गए हैं। इनमें एसीपी इंदौर नंदिनी शर्मा को EOW का डीएसपी बनाया गया है।

Advertisment
author-image
Ravi Singh
New Update
MP State Police Service officers transferred
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Mp Transfer : मध्य प्रदेश शासन में देर रात नौ पुलिस अधीक्षकों के तबादले किए गए हैं। इनमें एसीपी इंदौर नंदिनी शर्मा को EOW का डीएसपी बनाया गया है। वहीं एसडीओपी  दिनेश कुमार प्रजापति को पुलिस मुख्यालय भोपाल से सीतामऊ मंदसौर में पदस्थ किया गया है। इसके अलावा शिवेन्दु जोशी को एसीपी आसूचना इंदौर से एसीपी अन्नपूर्णा इंदौर की जिम्मेदारी सौंपी गई है। 

निकिता सिंह को डीएसपी महिला सुरक्षा नीमच भेजा

विश्वदीप सिंह को सहायक सेनानी प्रथम वाहिनी बिसबल इंदौर से एसडीओपी सरदारपुर धार बनाया गया है। निकिता सिंह को एसडीओपी मंदसौर से डीएसपी महिला सुरक्षा नीमच नियुक्त किया गया है। किशोर पाटनवाला को डीएसपी सीआइडी पुलिस मुख्यालय भोपाल से डीएसपी रतलाम के रूप में तैनात किया गया है।

आशुतोष पटेल एसीपी क्राइम इंदौर की जिम्मेदारी

आशुतोष पटेल को एसडीओपी धार से एसीपी क्राइम इंदौर की जिम्मेदारी दी गई है। इंद्रजीत सिंह चावड़ा को सहायक सेनानायक राजभवन सुरक्षा से डीएसपी पुलिस मुख्यालय भोपाल बनाया गया है। अभिलाष कुमार भलावी को एसडीओपी रतलाम से सहायक सेनानायक राजभवन सुरक्षा पदस्थ किया गया है।

डीएसपी तबादला सूची

नंदिनी शर्मा - एडिशनल कमिश्नर ऑफ़ पुलिस इंदौर से डीएसपी EOW इंदौर। 
दिनेश कुमार प्रजापति - पुलिस मुख्यालय भोपाल से एसडीओपी, सीतामऊ मंदसौर। 
विश्वदीप सिंह - सहायक सेनानी प्रथम वाहिनी बिसबल इंदौर से एसडीओपी सरदारपुर धार। 
शिवेन्दु जोशी - एसीपी आसूचना इंदौर से एसीपी अन्नपूर्णा इंदौर। 
निकिता सिंह - एसडीओपी मंदसौर से डीएसपी महिला सुरक्षा नीमच। 
किशोर पाटनवाला - डीएसपी सीआइडी पुलिस मुख्यालय भोपाल से डीएसपी रतलाम। 
आशुतोष पटेल - एसडीओपी धार से एसीपी क्राइम इंदौर। 
इंद्रजीत सिंह चावड़ा - सहायक सेनानी राजभवन सुरक्षा से डीएसपी पुलिस मुख्यालय भोपाल। 
अभिलाष कुमार भलावी - एसडीओपी रतलाम से सहायक सेनानी राजभवन सुरक्षा। 

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

मध्य प्रदेश एमपी तबादले mp transfer तबादले एमपी हिंदी न्यूज