/sootr/media/media_files/Iu5LEaGsRl91HgW70etq.jpg)
एमपी के राजगढ़ जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पर 25 वर्षीय विवाहिता की संदिग्ध मौत के बाद ससुराल वाले उसके परिजनों को सूचना दिए बिना उसका अंतिम संस्कार कर रहे थे, जिसके बाद पुलिस ने जलती चिता को बुझाकर उसके अवशेषों का इकट्ठा किया और पोस्टमार्टम के लिए ले गई। पुलिस ने यह कार्रवाई मृत महिला के परिजनों से मिली शिकायत के बाद की। परिजनों ने आरोप लगाया कि बेटी के ससुराल वालों ने उसकी हत्या कर दी और हमें मौत की सूचना दिए बिना उसकी अंत्येष्टि कर रहे हैं।
ग्रामीणों से मिली परिजनों को सूचना
मृत महिला का नाम रीना था, उसके परिजनों को ग्रामीणों से बेटी की मौत होने और उसका अंतिम संस्कार किए जाने की बात पता चली। जिसके बाद उन्होंने पुलिस से संपर्क किया। परिजनों ने बताया कि रीना तीन दिन पहले ही मायके से ससुराल गई थी। तब वह बिल्कुल सामान्य और खुश नजर आ रही थी। ऐसे में अचानक उसकी मौत होना और हमें बताए बिना उसकी अंत्येष्टि करना शक करने वाला है। महिला की मायका टांडीखुर्द गांव में था, जबकि उसका ससुराल लक्ष्मणपुरा में था।
पुलिस ने बुझाई चिता की आग
पुलिस को सूचना देने के साथ ही महिला के परिजन पुलिस के साथ पहले उसके ससुराल गए, लेकिन जब वहां कोई नहीं मिला तो फिर वे गांव के श्मशान पहुंचे। वहां चिता में रीना का शव जल रहा था और आसपास ससुराल का कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था। इसके बाद पुलिस ने चिता की आग को बुझाते हुए परिजनों की मदद से उसके शव के अवशेषों को इकट्ठा किया। पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां मंगलवार को उसका पीएम होने की जानकारी दी गई।
ससुराल पक्ष का साजिश से इनकार
हालांकि महिला के ससुराल वालों ने बहू की मौत में किसी तरह की साजिश होने की बात से इनकार किया है। उनका कहना है कि रीना की मौत किसी जहरीले जीव के काटने से हुई है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगा खुलासा
एसएचओ का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। इंस्पेक्टर रजनीश सिरोटिया ने बताया कि मृतक महिला के ससुराल वालों ने दावा किया है कि उसकी मौत किसी जहरीले जानवर के काटने से हुई है। इस बात का खुलासा भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही हो पाएगा। लिहाजा अब पुलिस को पीएम रिपोर्ट का इंतजार है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
/sootr/media/media_files/yQkxmyZZrZC1MPsJ1lLG.jpg)
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us