टैक्स असिस्टेंट 2022 के चयनितों को कब मिलेगी नियुक्ति, यह है जवाब

मप्र वाणिज्यिक कर विभाग के टैक्स असिस्टेंट चयनित अभ्यर्थी अपनी नियुक्ति का इंतजार कर रहे हैं। अगस्त 2024 में परिणाम जारी हुआ, लेकिन ज्वाइनिंग अब तक अटकी है। इस मामले में ताजा अपडेट इस लेख में दी गई है।

author-image
Sanjay Gupta
New Update
tax assistant
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मप्र टैक्स असिस्टेंट यानी कि कराधान सहायक वाणिज्यिक कर विभाग (Commercial Tax Department) के लिए चयनित अपनी नियुक्ति का इंतजार कर रहे हैं। टैक्स असिस्टेंट 2022 की भर्ती परीक्षा का अंतिम रिजल्ट अगस्त 2024 में जारी हो गया था। इसके बाद से ही यह ज्वाइनिंग के लिए अटके हुए हैं। इस मामले में अब ताजा अपडेट यह है।

इसी माह होगी ज्वाइनिंग

द सूत्र को विभाग से जानकारी मिली है कि इन सभी चयनितों का दस्तावेज सत्यापन (document verification) का काम पूरा हो गया है और फाइल विभाग से भोपाल स्तर पर ओके हो चुकी है। अब यह फाइल इसी सप्ताह कमिश्नर स्टेट जीएसटी इंदौर के पास आ जाएगी और इन सभी को ज्वाइनिंग देने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। यानी इसी माह इन सभी नव चयनितों को नियुक्ति मिल जाएगी। 

क्यों हुई देरी

विभाग ने बताया कि विभाग में पदनाम को लेकर इश्यू चल रहा है। इसके सुलझने के लिए ही विभाग ज्वाइनिंग के लिए रुका हुआ था। लेकिन इसमें समय लग रहा है, ऐसे में नव चयनितों की ज्वाइनिंग में अब देरी नहीं की जाएगी और यह फाइल आगे बढ़ गई है। इसलिए इसी माह ज्वाइनिंग पर काम किया जा रहा है।

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें

latest news MP News मध्य प्रदेश इंदौर न्यूज MP Tax Assistant मध्य प्रदेश समाचार
Advertisment