मध्य प्रदेश माध्यमिक और प्राथमिक शिक्षक भर्ती-2024 का रिजल्ट जारी, ESB की वेबसाइट से डाउनलोड करें रिजल्ट

मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल ESB ने माध्यमिक शिक्षक एवं प्राथमिक शिक्षक चयन परीक्षा-2024 का परिणाम 25 सितंबर 2025 को जारी किया। परिणाम ESB की वेबसाइट पर उपलब्ध है, जहां से अभ्यर्थी रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं।

author-image
Manish Kumar
New Update
mp-teacher-recruitment-2024-result-declared

Photograph: (The Sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

BHOPAL.मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल यानी ESB ने "माध्यमिक शिक्षक एवं प्राथमिक शिक्षक चयन परीक्षा-2024" का परिणाम 25 सितंबर 2025 को घोषित कर दिया है। यह परीक्षा मध्यप्रदेश शासन के स्कूल शिक्षा विभाग और जनजातीय कार्य विभाग के अंतर्गत कुल 9882 शिक्षक पदों के लिए आयोजित की गई थी। परीक्षा का आयोजन 20 अप्रैल से 29 अप्रैल 2025 तक प्रदेश के 11 प्रमुख शहरों - भोपाल, इंदौर, जबलपुर, खंडवा, नीमच, रतलाम, रीवा, सागर, सतना, सीधी और उज्जैन में किया गया था।

1,85,065 कैंडिडेट्स हुए थे शामिल

इस परीक्षा में कुल 185065 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जिनमें से 160360 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए थे। परीक्षा का परिणाम अब ESB की आधिकारिक वेबसाइट www.esb.mp.gov.in पर उपलब्ध है, जहां से अभ्यर्थी अपना रिजल्ट डाउनलोड और प्रिंट कर सकते हैं।

द सूत्र ने पहले ही दी थी जानकारी

बता दें कि द सूत्र ने इससे पहले ही बताया था कि इसका रिजल्ट तैयार है। इसमें एक मुद्दे को लेकर ईएसबी और विभाग के बीच में चर्चा हो रही थी। यह मुद्दा है पात्रता परीक्षा और चयन परीक्षा को लेकर। चयन परीक्षा में वही बैठते हैं जो पात्रता परीक्षा में बैठते हैं। इसमें पुरानी पात्रता परीक्षा के भी उम्मीदवार बैठे हैं।

इसे लेकर ही चर्चा चल रही थी कि उनकी वैधता को लेकर कोई मुद्दा तो नहीं है, क्योंकि वह पात्रता परीक्षा थी। इसी बात को ईएसबी और विभाग में एक बार और क्रॉस चेक और चर्चा चल रही थी, इसलिए इस रिजल्ट को जारी करने से रोक दिया गया था। इस मुद्दे पर जैसे ही चर्चा होकर बिंदु क्लियर हुआ, रिजल्ट जारी कर दिया गया। शिक्षक भर्ती | एमपी शिक्षक भर्ती 

हाईकोर्ट दे चुका था रिजल्ट जारी करने की राहत

ईएसबी इस रुके हुए रिजल्ट को जारी कराने के लिए लंबे समय से मशक्कत कर रहा था। इस मामले में ईएसबी ने एमपी हाईकोर्ट में आवेदन दिया था। हाईकोर्ट जबलपुर चीफ जस्टिस संजीव सचदेवा और जस्टिस विनय सराफ की बेंच ने अगस्त अंत में एक बड़ा आदेश दे दिया। इस आदेश में लिखा था कि- प्रतिवादियों को इस कोर्ट द्वारा पारित किए जाने वाले आदेश के अधीन रिजल्ट घोषित करने की मंजूरी दी जा सकती है। उन्हें दो सप्ताह में जवाब दाखिल करना होगा। इस पर अगली सुनवाई 6 अक्टूबर को होगी। इस बीच प्रतिवादियों (यानी ईएसबी) को चयन परीक्षा का रिजल्ट जारी करने का विकल्प खुला रहेगा। हालांकि रिजल्ट इस कोर्ट द्वारा पारित अगले आदेश के अधीन होगा।

ग्रुप 4 के रिजल्ट की भी तैयारी

इसके साथ ही द सूत्र को लगातार ग्रुप 4 के रिजल्ट को लेकर भी मैसेज, फोन आ रहे हैं। इसमें अभी ताजा अपडेट यह है कि इसमें पूर्व में चार विभागों की शीट आना बाकी थी, अब दो की आ चुकी है और दो विभागों से शीट आना और बाकी है। इसके आते ही रिजल्ट जारी होगा।

be indian-buy indian

ESB एमपी शिक्षक भर्ती शिक्षक भर्ती मध्यप्रदेश ईएसबी
Advertisment